कोरबा@नाबालिग वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने कसा शिकंजा

Share


कोरबा, 17 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। यातायात पुलिस कोरबा ने मंगलवार को शहर में फर्राटा भरने वाले 12 नाबालिग दोपहिया वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 24 हजार रुपये समंस शुल्क वसूला है। यातायात पुलिस ने नाबालिगों के पालकों को भी समझाइश दिया है कि भविष्य में यदि नाबालिग को वाहन चलाने देते हैं तो मामला कोर्ट में पेश किया जायेगा। मालूम हो कि जिले में कुछ दिनों से नाबालिग वाहन चालकों की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी। स्कूल और ट्यूशन क्लासेज में नाबालिग वाहन चालक ज्यादा ही नजर आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और यातायात पुलिस उप अधीक्षक शिव चरण सिंह परिहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने शहर के निहारिका, सीएसईबी,टीपी नगर और पुराना बस स्टैंड में पॉइंट लगाकर नाबालिग वाहन चालकों पर कार्यवाही की। यातायात सूबेदार भुनेश्वर कश्यप ने बताया कि नाबालिग वाहन चालकों को रोककर मौके पर उनके पालकों को बुलाया गया और फाइन काटकर व समझाइश देकर वाहन को उनके सुपुर्द किया गया। कार्यवाही में मनोज राठौर, तरुण जायसवाल,घनश्याम राजपूत, सुदामा पाटले की टीम शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply