अम्बिकापुर, 17 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। सीतापुर आदर्श नगर मिडिल स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बच्चों ने भी अब नवाचार शुरू कर दिया है। पहले तो स्कूल के सामने उग आए बड़े-बड़े घास को आकर्षक स्वरूप दिया। जीव-जंतुओं का आकार दिया। अब यहां की शिक्षिका स्नेहलता टोप्पो के मार्गदर्शन में बच्चों ने घांस में ही चांदा बना दिया है जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है।
