अम्बिकापुर@माँ आद्य लक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा की तैयारी जोरों पर

Share

अम्बिकापुर, 17 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित माँ आद्य लक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा के स्वागत की तैयारी जोर शोर से चल रही है जिसके तहत विगत 15 अगस्त को प्रदेश एवं संभाग के पदाधिकारियों द्वारा लखनपुर, बिश्रामपुर, एवं सुरजपुर में बैठकों का आयोजन कर रथ यात्रा के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही रथ यात्रा के उद्देश्यों को भी बताया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रोहा धाम(हिसार) में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा माँ आद्य लक्ष्मी जी का विशाल मन्दिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी लंबाई चौड़ाई, एवं ऊंचाई 108 फिट होगी तथा माँ आद्य लक्ष्मी जी का सिंहासन 108 किलो चांदी का होगा
सम्मेलन के पदाधिकारियों ने बताया कि रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन जन तक मंदिर का प्रचार प्रसार करना एवं सर्व समाज मे एकता एवं समरसता का भाव प्रवाहित करना है सरगुजा संभाग में रथ यात्रा के स्वागत के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों से निवेदन है माता लक्ष्मी सभी के लिए पूजनीय है सभी को माता के रथ का स्वागत बढ चढ़ कर करना चाहिए उपरोक्त बैठकों में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के मुख्य संरक्षक श्री चरण सिंह अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मति रंजु अग्रवाल संभागीय रथ यात्रा संयोजक प्रमोद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply