अम्बिकापुर@अग्रवाल महिला सभा ने जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

Share

अम्बिकापुर, 17 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई अंबिकापुर एवं स्थानीय अग्रवाल महिला सभा के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव 10 वीं बटालियन सिलफिली में पहुंचकर 75 वॉ स्वतंत्रता दिवस मनाया एवं सभी जवानों की कुशलता की कामना लेकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर संस्था की समस्त महिलाएं जवान भाइयों के उज्जवल भविष्य , देश की सेवा के लिए अपने पराक्रम एवं प्रतिभा के साथ सदा सजक कार्यरत रहे ईश्वर से प्रार्थना कर जय हिंद जय भारत का जयघोष से सभागार गूंज उठा। कमांडेंट सुजीत कुमार (आईपीएस ) डिप्टी कमांडेंट विजय कुजूर एवं असिस्टेंट कमांडेंट भुवनेश्वर सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम का प्रति वर्ष की भांति सफल आयोजन हुआ । अधिकारी गण ने कहा कि अग्रवाल समाज की बहनों का यह समर्पण हमारे प्रति को हम आप एवं देश के प्रति बनाकर रखेंगे। उन्होंने बहनों को उच्च स्थान देकर उन्होंने सदा सम्मान किया एवं कहा कि मातृशक्ति हमारी देश की शक्ति है हमें उनकी रक्षा सुरक्षा करना हमारा धर्म है छत्तीसगढ़ महिला उपाध्यक्ष प्रेमलता गोयल ,अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, जिला अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, अलका गर्ग सचिव, कविता अग्रवाल, रितु ,सीमा, बिमला गर्ग ,रजनी जैन, सेनू गोयल ,अनिता बंसल, प्रेमलता, ममता गोयल, संतोष, अंजू, ममता ,रंजीता, मंजू ,रेखा ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई राष्ट्रीय गान जन मन गण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply