संपादकीय@आजादी का अमृत महोत्सव, देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Share

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता पूरे देश मे है, हर घर तिरंगा अभियान की सफलता से साबित भी हुआ।
  • अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री ने ताली और थाली बजाने का भी किया उल्लेख।
  • कोरोना वारियर्स को याद कर कहा, देश ने ताली और ताली बजाकर आह्वान को सफल बनाया।
  • ताली और थाली बजाना कोरोना वारियर्स को सम्मान देना था, जिसे हर भारतवासी ने पूरा किया।
  • देश को प्रधानमंत्री ने दिया नया नारा, जय अनुसंधान, राजनीति में परिवारवाद के खात्मे पर भी दिया जोर।
  • भ्रष्टाचारियों और भ्रस्टाचार पर भी मुखरता से प्रधानमंत्री ने रखी बात, भ्रष्टाचार को माफ नहीं किया जाना चाहिए।
  • जिन्होंने भी लुटा है या लूट रहें हैं उन्हें लौटाना होगा, प्रधानमंत्री ने लाल किले की मीनार से कहा।

लेख रवि सिंह:- देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश मे बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 9वीं बार ध्वजारोहण किया और देश के नाम संबोधन दिया। आज प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश के लोगों ने हर समय देश का साथ दिया है और इसका ही उदाहरण था जब उन्होंने कोरोना महामारी काल मे जब कोरोना वारियर्स के उत्साह के लिए उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि ताली और थाली बजाकर कोरोना वारियर्स का सम्मान करें और उनका उत्साह वर्धन करें तब भी देशवासियों ने आह्वान को हांथों हांथ लिया और आह्वान को सफल बनाया वहीं आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाकर भी देशवासियों ने साबित किया कि देश का एक सौ 3तीस करोड़ लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना कुटकूटकर भरी हुई है और इसीलिए देश महान है।
प्रधानमंत्री ने आज अपने उद्बोधन में जहां एक नया नारा देश को दिया जो जय अनुसंधान का रहा वहीं उन्होंने राजनीति सहित कई संस्थाओं में परिवारवाद और भ्रस्टाचार पर भी बातें रखीं और कहा कि परिवारवाद से देश को बाहर निकलना होगा और तभी देश विकसित हो सकेगा, परिवारवाद से भ्रस्टाचार को जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवाद से भ्रस्टाचार बढ़ता है और जिसे रोकने के लिए जनता की शक्ति की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में परिवारवाद बिल्कुल नहीं चलने पाए यह तय करना होगा वहीं भ्रस्टाचार पर किसी भी तरह की उदारता बिल्कुल सही नहीं है, उन्होंने यह भी कहा कि बैंक लूटने वालों की संपत्ति जप्त हो रही है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जिन्होंने भी अभी तक देश को लूटा है उन्हें लौटाना होगा,अब पहले जैसा नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री की बातों से यह स्पष्ट हुआ कि आने वाले समय मे प्रधानमंत्री भ्रस्टाचार को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करेंगे जैसा उन्होंने अपने उद्बोधन में कह भी दिया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश को विश्वगुरु बनाना है और यह संकल्प लेना है, अन्य देश भारत की तरफ देख रहें हैं,अब हमारे देश मे भी समस्याओं का समाधान ढूंढा जाने लगा है, आने वाले 25 साल देश के लिए महत्वपूर्ण होंगे,यह कहकर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को भी एक लक्ष्य प्रदान किया। उन्होंने देश के वीर जवानों को याद किया शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने उनकी शहादत को याद किया।
पूरे देश मे दिखी प्रधानमंत्री की स्वीकार्यता
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान से पूरा देश जुड़ा,क्या बूढ़े,क्या जवान क्या बच्चे सभी के हांथों में तिरंगा दिखा और सभी के घरों पर भी गर्व से तिरंगा लहराता दिखा, प्रधानमंत्री ने देशवासियों को अपने संबोधन में कहा भी की सभी देशवासियों ने आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों की याद में अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराया यह पूरे देश भर के लोगों का उत्साह था जो सामने आया। प्रधानमंत्री की देश मे स्वीकार्यता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच जब उनके आह्वान से देशवासियों को जुड़ते हुए देखा गया तो यह तय हो गया कि उनकी स्वीकार्यता बनी हुई है और उनके आह्वान को देशवासी गंभीरता से लेते हैं जो कि देखने को भी मिला।

रवि सिंह कटकोना
कोरिया छत्तीसगढ़


Share

Check Also

लेख@ प्रेरणा के स्रोत हैं भगवान श्री राम

Share प्रेरणा का सबसे अच्छा उदाहरण वाल्मीकि कृत श्री रामचरितमानस के किष्किन्धा काण्ड में देखा …

Leave a Reply