रायपुर@भाजपा के सत्ता वापसी की स्थिति टटोलने आ रहे शाह और नड्डा

Share

बूथ लेवल कार्यकर्ताओ पर होगा फोकस,प्रवास को लेकर आमने-सामने काग्रेस और बीजेपी
रायपुर, 16 अगस्त 2022।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्?डा प्रदेश मे भाजपा की स्थिति का जायजा लेने के लिए जल्द ही राजधानी आने वाले है. नड्?डा प्रदेश स्तर के नेताओ से तो मिलेगे ही, इसके अलावा वो बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ से भी मुलाकात करेगे. दूसरी तरफ केद्रीय गृह मत्रालय शाह भी प्रदेश के दौरे पर आ रहे है. उनका ये प्रवास मोदी सरकार के अब तक के कामकाज के प्रचार और प्रदेश मे केद्रीय योजनाओ की स्थिति की समीक्षा से सबधित है. वो अलग-अलग समाज के लोगो से भी मुलाकात करेगे. ये जानकारी दो दिन पहले रमन सिह ने दी थी. बता दे कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अगस्त के आखरी सप्ताह मे आएगे, वही अमित शाह सितबर के शुरुआती सप्ताह मे रायपुर आएगे.
इस पर काग्रेस के सचार प्रमुख सुशील आनद शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी की स्थिति पर तज कसा है. उन्होने कहा कि देश की अपने आप को सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को यहा आकर बूथ लेवल की बैठक लेनी पड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े रणनीतिकार मानने वाले अमित शाह छत्तीसगढ़ आते है और छत्तीसगढ़ मे लगभग एक दर्जन केद्रीय मत्रियो के दौरे के बाद आकर समीक्षा करते है तो यही इस बात का द्योतक है कि काग्रेस सरकार केद्र सरकार के पास कोई मुद्दा नही है.
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने भी भी इस पर पलटवार किया है. उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कैडर बेस पार्टी है. यहा परिवारवाद नही चलता, गाधी परिवार मे तो जब तक रहेगे मै अध्यक्ष नही तो मेरा बेटा अध्यक्ष चलता है. भारतीय जनता पार्टी परफॉर्मेस देती है. हमारे पार्टी के सिद्धातो को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बूथ लेवल तक ले जाते है. काग्रेस पार्टी के अध्यक्ष तो राजा होते है. घर मे बैठकर आर्डर चलाते है, वह आएगे और सभी गली मोहल्लो मे भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जाएगे.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply