खड़गवां@वनपरिक्षेत्र खड़गवां में पौधेरोपण हेतु ढुलाई के नाम पर किया जा रहा है लाखों रुपए का भ्रष्टाचार

Share


-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खड़गवां,16 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कोरिया वनमंडल के वनपरिक्षेत्र खड़गवां में करोडों रूपए खर्च कर पौधारोपण किया जा रहा है।पौधों की ढुलाई का कार्य आनंदपुर नर्सरी से खडगवा वन परिक्षेत्र के अलग अलग कक्ष क्रमांक मे पौधों को पिक अप वाहनों से पहुचाया जा रहा है इस सबंध मे सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही हैं कि आनंदपुर नर्सरी से जो पौधों की ढुलाई हो रही है उसमे काफी गोलमाल किया जा रहा है आनंदपुर नर्सरी से पौधो की ढुलाई मे लगी पिक अप जिसमें पौधों की लोडिंग एक हजार से बारह सौ होती है और पर्ची एक हजार सात सौ से दो हजार पौधों की काटी जा रही है खडगवा वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक मे पदस्थ कर्मचारी के द्रारा पिक अप से अनलोडिंग के समय पौधो की गिनती के लिए कहा जा हैं तो जिस ठेकेदार के द्रारा पिक अप वाहनो से पौधों के ढुलाई का ठेका लिया गया है उसके द्रारा पदस्थ कर्मचारियों को धमकी देकर पिक अप को अनलोडिंग कराया कर पावती कराई जा रही है जबकि पौधे पिक अप मे कम आ रहे है और ढुलाई की पर्ची जादा पौधों की पर्ची कट रही हैं इस तरह कक्ष क्रमांक मे जितने पौधे रोपण के लिए गढ्ढे खोदे गए है उतने पौधे कहा से प्राप्त होंगे इस तरह पौधे ढुलाई के खेल में भारी फर्जी वाडा पौधे ढुलाई के ठेकेदार के द्रारा किया जा रहा है जिससे वन परिक्षेत्र खडगवा वन विभाग को पौधे ढुलाई के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला किया जा रहा है।
पौधे ढुलाई का कार्य करने वाला ठेकेदार वन परिक्षेत्र खडगवा के एस डी ओ का बहुत ही करीबी होना बता कर कम पौधे पिक अप मे लोड कर जदा पौधो की पर्ची कटवाई जा रही हैं और खडगवा वन परिक्षेत्र के विभिन्न विभिन्न कक्ष क्रमांक के कर्मचारियों से जदा लोडिंग की पर्ची मे पावती ली जा रही है पदस्थ कर्मचारी डरे सहमे उच्च अधिकारियों के काफी करीबी होने के कारण गलत होने का विरोध नही कर पावती प्रदान कर रहे है ये खेल ठेकेदार के द्रारा चिरमिरी वन परिक्षेत्र मे भी किया गया है इस तरह वन विभाग में पदस्थ उच्च अधिकारियों के संरक्षण में भ्रष्टाचार बडे पैमाने पर फल फूल रहा है।
इस संबंध में उच्च अधिकारियों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई पर संपर्क नहीं हो सका।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply