काकेर@उफनते नाले मे पलटी नाव,3 नौजवान बहे

Share


काकेर,16 अगस्त 2022। उफनते नाले मे नाव पलटने से 3 युवक बह गए। इनमे से दो युवको ने किसी तरह से तैरकर अपनी जान बचाई। जबकि एक युवक का अभी तक पता नही चल सका है। वही दूसरी ओर मुगेली मे भी एक युवक नदी मे बह गया। दो दिन बाद उसका शव बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, पखाजूर क्षेत्र के छोठेबेठिया क्षेत्र के बुरगी गाव निवासी मिथुन कवाची (25) अपने दो अन्य साथियो के साथ बुरगी नाला पार कर मरबेड़ा गए हुए थे। वहा से लौटने के दौरान उनकी नाव उफनते नाले की तेज धार मे फसकर पलट गई। नाव मे सवार दो युवको ने तैरकर खुद को बचा लिया, लेकिन मिथुन कवाची तेज धार मे बह गया। सूचना मिलने पर प्रशासन टीम मौके पर पहुच गई। रेस्क्यू टीम की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।
बता दे कि काकेर मे लगातार बारिश का दौर जारी है। तीन दिनो से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। एक दिन पहले ही पखाजूर मे मकान की दीवार गिरने से पूरे परिवार की मौत हो गई थी। इनमे पति-पत्नी और उनकी दो बेटिया शामिल है। कई गाव बारिश के चलते टापू बन गए है। उनका जिला मुख्यालय से सपर्क टूट गया है। लोगो को रेस्क्यू कर राहत शिविरो मे पहुचाने के लिए प्रशासन की टीम लगी है। इसके लिए नाव का भी सहारा लिया जा रहा है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply