रायपुर@पत्रकारो के स्वास्थ्य बीमा के लिए जल्द होगी पहल: मुख्यमत्री भूपेश बघेल

Share


विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र या बजट सत्र मे लाया जाएगा पत्रकार सुरक्षा कानून
मुख्यमत्री ने 61 पत्रकारो को श्रमवीर सम्मान से किया सम्मानित

रायपुर, 16 अगस्त 2022। मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा पत्रकारो को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने के लिए जल्द पहल की जाएगी। पत्रकारो की इस माग का अध्ययन कर शीघ्र उचित निर्णय लिया जाएगा। वर्तमान मे मरीजो के इलाज के लिए सहायता उपलबध कराने राज्य शासन द्वारा योजनाए सचालित की जा रही है। ये देखेगे कि पत्रकारो को इन योजनाओ के माध्यम से कव्हर किया जा सकता है या नही अथवा इसके लिए बजट मे अलग से मद का प्रावधान करने की आवश्यकता पड़ेगी। इस सबध मे जो भी कदम उठाने होगे वे अवश्य उठाए जाएगे। जरूरी हुआ तो विधानसभा मे भी इसे लाएगे।
मुख्यमत्री श्री बघेल ने आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस के कॉन्क्लेव हॉल मे आयोजित श्रमवीर सम्मान 2022-23 समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। सम्मान समारोह मे मुख्यमत्री श्री बघेल ने जाजगीर-चापा जिले के ग्राम पिहरीद मे राहुल साहू के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रिकार्ड 109 घटे जीवत कव्हरेज करने वाले 61 पत्रकारो को श्रमवीर सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन भारती श्रमजीवी पत्रकार सघ की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा किया गया।
ससदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश नैय्यर, भारती श्रमजीवी पत्रकार सघ छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री नितिन चौबे, सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. हिमाशु द्विवेदी, श्री गोपाल वोरा और श्री मोहसिन अली सोहेल सहित सघ के अनेक पदाधिकारी और सदस्य पत्रकार उपस्थित थे।
मुख्यमत्री ने कहा कि विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र या बजट सत्र मे पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाएगा। उन्होने कहा कि कोरोना के कारण जो प्रथमिकताएँ थी उनके क्रम मे परिवर्तन हुआ है पर पत्रकार सुरक्षा कानून हमारी प्राथमिकता मे शामिल है और बहुत जल्द लागू करने के लिए हम प्रयासरत है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस की अध्यक्षता इस सबध मे गठित की गई कमेटी की कई बैठके हो चुकी है। इसका ड्राफ्ट भी तैयार हो गया है।
मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल ने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक दौर था जब टेबल न्यूज की चर्चा होती थी और ग्रामीण पत्रकारिता की बात होती थी। अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आ जाने से पत्रकारो को घटना स्थल पर जाना पड़ता है। उन्होने कहा कि पत्रकारो का जीवन बड़ा कठिन होता है। उनमे एक जुनून होता है कि पत्रकारिता करनी है, लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल पत्रकारिता मे स्थापित होना होता है। मुख्यमत्री ने कहा कि जाजगीर-चापा के पिहरीद गाव मे बालक राहुल साहू के बोरवेल मे गिरने की घटना के समय शासन-प्रशासन के साथ सभी लोगो ने, पत्रकार, व्यवसायी, समाजसेवी ने, जिससे जो बन पड़ा सहायता की। 109 घण्टे इतने लबे समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राहुल का सकुशल लौट आना देश मे इकलौता उदाहरण है। इसके पहले भी बोरवेल से बच्चो को सकुशल निकाला गया है, लेकिन वहा रेस्क्यू ऑपरेशन की अवधि कम थी, वहा की जमीन नरम थी, चट्टान नही थी। ऑपरेशन के दौरान कई ऐसे अवसर आए, जब लगा कि राहुल अब निकल आएगा, लेकिन आपॅरेशन लम्बा खिचता गया। रेस्क्यू टीम पूरे हौसले के साथ अपने काम मे जुटी रही और ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अजाम दिया। इस लम्बे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पत्रकार साथियो ने अनेक कठिनाईयो और चुनौतियो का सामना करते हुए पल-पल की सकारात्मक रिपोर्टिग की और पूरे प्रदेश, देश और दुनिया तक सूचना पहुचाई। सभी लोगो की सवेदनाए राहुल के साथ जुड़ी और उनकी दुआए काम आई और राहुल हमारे बीच सकुशल लौट आया। उन्होने कहा कि राहुल को कीचड़ से हुए इन्फेक्शन को ठीक करने मे डॉक्टरो ने बहुत मेहनत की अब राहुल साहू की स्पीच थेरेपी कराई जा रही है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ससदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम मे उन पत्रकारो का सम्मान किया जा रहा है, जिन्होने राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन को नजदीक से देखा और पल-पल की खबर लोगो तक पहुचाई। पत्रकार साथियो ने बिना भोजन किए, बिना विश्राम किए पूरे घटनाक्रम की लाईव रिपोर्टिग की। डॉ. हिमाशु द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल की सवेदनशीलता और लगातार प्रोत्साहन से रेस्क्यू टीम ने सकल्प शक्ति के साथ इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अजाम दिया। भारती श्रमजीवी पत्रकार सघ छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री नितिन चौबे ने स्वागत भाषण दिया। सघ के पदाधिकारी श्री सुखनदन बजारे ने आभार प्रदर्शन किया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply