ग्वालियर@भारत रत्न अटल बिहारी को भूली बीजेपी

Share


काग्रेस ने बीजेपी नेताओ पर बोला हमला
उधर काग्रेस के जिला अध्यक्ष, एमएलए, महापौर सहित कई नेता अटल जी के पैतृक निवास पहुचककर उन्हे पुष्पाजलि अर्पित की। इस दौरान काग्रेस एमएलए सतीश सिकरवार ने कहा कि अटल जी बीजेपी, काग्रेस नही सबके नेता थे। अटल जी को लोग दल से हटकर दिल से प्यार करते है। बीजेपी जिनके नाम से फलीफूली उसने अटल जी को भुला दिया।
पुण्यतिथि पर पैतृक निवास नही पहुचे भाजपा नेता, भजीती बोली- नेताओ को शर्म आनी चाहिए
ग्वालियर, 16 अगस्त 2022। देश मे पहली बार भाजपा को सरकार मे लाने वाले अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर स्थानीय भाजपा नेता उनको भूल गए। आज अटल जी की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर स्थानीय बीजेपी का कोई नेता अटल जी को पुष्पाजलि देने पैतृक निवास नही पहुचा, जबकि काग्रेस एमएलए-काग्रेस महापौर समेत सैकड़ो लोगो ने अटल जी के घर पहुचकर उन्हे पुष्पाजलि दी। बीजेपी के रवैए से अटल जी की भतीजी काति मिश्रा की आखे भर आई।
अटल जी की भतीजी ने कही ये बात
देश मे भारतीय जनता पार्टी की पहली सरकार देने वाले भारतरत्न पूर्व प्रधानमत्री अटल बिहारी वाजपेई की आज चौथी पुण्यतिथि है। इस मौके पर देशभर मे अटल जी को याद किया गया। लेकिन ग्वालियर मे बीजेपी ने अटल जी को भुला दिया। कमल सिग का बाग मे अटल जी का पैतृक निवास है, जहा हर साल अटल जी पुण्यतिथि पर पुष्पाजलि होती है, लेकिन आज सुबह बीजेपी ने पुष्पाजलि तक का आयोजन नही रखा। न ही स्थानीय बीजेपी का कोई नेता अटल जी को पुष्पाजलि देने नही पहुचा। ये देख अटल जी की भतीजी काति मिश्रा की आखे भर आई। काति ने कहा कि बीजेपी के नेताओ को शर्म आनी चाहिए, अटल जी के नाम पर वोट लेते है , लेकिन उनको पुष्पाजलि देने के लिए समय नही है।
काग्रेस नेताओ द्वारा पुष्पाजलि देने के बाद बीजेपी नेताओ की खुली नीद
इधर, काग्रेसियो का अटल जी के निवास पर पुष्पाजलि देने के लिए पहुचने का सिलसिला शुरू हुआ तो स्थानीय बीजेपी नेताओ की नीद खुली। बीजेपी की तरफ से आज शाम को श्रद्धाजलि कार्यक्रम का मैसेज जारी किया गया। जबकि बीजेपी हर साल सुबह 9 बजे पुष्पाजलि सभा का आयोजन करती थी। इस मसले मे बीजेपी सासद विवेक शेजवलकर ने सफाई देते हुए कहा कि अटल जी भाजपा के ही नही सबके नेता है, बीजेपी आज शाम को श्रद्धाजलि कार्यक्रम करेगी। अटल जी को भुलाने वाली कोई बात नही है। इस पर राजनीति नही होना चाहिए।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply