अम्बिकापुर@ऑक्सीजन पार्क में 100 फीट उॅंचे तिरंगे के लिये स्वास्थय मंत्री टीएस ने की 12 लाख रुपए देने की घोषणा

Share

अम्बिकापुर. 16 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। शहर के महामाया पहाड में स्थित ऑक्सीजन पार्क में जल्द ही 100 फीट उॅंचा तिरंगा लहरायेगा। हाल ही में स्वास्थय मंत्री टीएस ने ऑक्सीजन पार्क में 100 फीट उॅंचे तिरंगे के लिये अपने विधायक मद से 12 लाख रुपय देने की घोषण की थी व प्रस्ताव प्रदेश शासन को भेज दिया था। आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर उन्होंने आक्सीजन पार्क में इसके लिये भूमिपूजन किया है। ऑक्सीजन पार्क वन विभाग के अन्तर्गत आता है। वन विभाग के मातहत ही 100 फिट उॅंचे तिरंगे झंडे की स्थापना होगी एवं वही विभाग इसकी देखरेख भी करेगा। भूमिपूजन के उपरांत श्री टी0एस0 सिंहदेव ने कहा कि झंडा इस प्रकार स्थापित होगा कि शहर के अधिकांश हिस्से के लोग प्रत्यक्षतः इसे देख सकेंगे। तिरंगा स्थापना के बाद ऑक्सीजन पार्क राष्ट्रधर्म का मंदिर बनेगा। कार्यक्रम के दौरान औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शफी अहमद, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मो0 इस्लाम, इंद्रजीत धंजल, पपन सिन्हा, चंद्रभूषण सिंह, तृप्तराज धंजल, गुरुप्रीत सिंधु, दिनेश शर्मा, चंद्रभूषण सिंह, मो बाबर इदरिसी सहित काफी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply