अम्बिकापुर@पुलिस विभाग अधिकारी कर्मचारियों के बच्चों के देखरेख के लिए स्नेह छाया केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ

Share


अम्बिकापुर. 16 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा अभिनव पहल स्नेह छाया केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया है। पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं कामकाजी महिलाओं के ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों को दूसरों पर आश्रित छोड़कर जाने की समस्याएं आईजी व एसपी को मिल रही थी। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए आईजी अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में सरगुजा जिले में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के बच्चों के लिए अभिनव पहल स्नेह-छाया केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया है। जिसका शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईजी अजय यादव एवं कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार द्वारा पुलिस लाइन में किया गया।
स्नेह -छाया का प्रमुख उद्देश्य बच्चों का सही देखरेख, मनोरंजन एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियां दी जा सके एवं बच्चों का बेहतर विकास हो।
इस दौरान आईजी ने कहा कि स्नेह-छाया जैसी योजनाओं से विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं कामकाजी महिलाओं को सहायता प्राप्त होगी, एवं ड्यूटी में तैनात कामकाजी महिलाएं निश्चिंत होकर अपना दायित्व निर्वहन कर सकेंगी।
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा स्नेह छाया की योजना को अभूतपूर्व बताते हुए सरगुजा पुलिस को शुभकामनाएं दी गई, एवं स्नेह- छाया केयर सेंटर को आंगनबाड़ी केंद्र से जोडऩे हेतु पहल किए जाने के निर्देश विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए। स्नेह- छाया केयर सेंटर द्वारा दो पालियो में अलग-अलग गतिविधियां चलाई जाएंगी जिसमें प्रथम पाली में 9 से 2 तक बच्चों की देखरेख एवं मनोरंजन किया जाएगा, एवं 2 से 4 तक बच्चों को कंप्यूटर, पेंटिंग, डांस एवं अन्य कला के प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक अलरिक लकड़ा, रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, गांधीनगर थाना प्रभारी कलीम खान एवं पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply