- तिरंगे के सम्मान व 75 वर्ष के सफर की बात के बजाय दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटी रही।
- अभियान के उद्देश्य से हटकर जिले में दोनों पार्टियों ने निभाई औपचारिकता।
- कोरिया के तीनों विधानसभा में केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों की अभियान को नेताओं ने औपचारिकता बना कर रखा दिया।
- कोरिया के सोनहत भरतपुर विधानसभा के विधायक गुलाब कमरों ने सिर्फ अभियान को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया।
- केंद्र सरकार की घर-घर तिरंगा व प्रदेश सरकार की आजादी की गौरव यात्रा अभियान क्या कोरिया में औपचारिकता तक सीमित रही?
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 14 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। केंद्र सरकार आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की जिसे भाजपा के नेता व भाजपा के जनप्रतिनिधि इस अभियान को अपने-अपने क्षेत्रों में गरिमा रूप से सुचारू तरीके से चलाने का प्रयास कर रहे थे, वही छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार आजादी की गौरव यात्रा अभियान की शुरुआत की जिसे कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व संगठन के लोग सुचारू रूप से संचालित कर रहे थे, दोनों सरकारों ने अपने अपने तरीके से आजादी के 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने व लोगों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ने के लिए इस अभियान को चलाया पर यह अभियान जिस उद्देश्य चलाया जा रहा था, वह उद्देश ना होकर दोनों दल इस उद्देश्य को औपचारिकता व अपनी अपनी उपलब्धि पर लाकर छोड़ दिया, स्थिति तो यह भी थी कि कोरिया के तीनों विधानसभा में दोनों राजनीतिक पार्टियों का यह अभियान उतना कारगर भी नहीं दिखा, कांग्रेस व भाजपा के लोग अभियान को लेकर तैयारी भी वैसे नहीं की जैसा यह अभियान के लिए होना था, तीनों विधानसभाओं में दोनों पार्टियां सिर्फ औपचारिकता ही निभाते दिखी पर वही इस औपचारिकता के बीच भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों ने अपने बलबूते इस अभियान को बेहतर करने का प्रयास किया यह इकलौते ऐसे विधायक थे जिनका प्रयास बाकी की तुलना में ज्यादा अच्छा था, इनकी निकाली गई आजादी की गौरव यात्रा में सबसे ज्यादा पदयात्रा से लेकर लोगों के बीच अपने अभियान के उद्देश्य को पहुंचाने का प्रयास किया पर यह भी उस मंजिल को पूरा नहीं कर पाए जो 75 किलोमीटर का लक्ष्य पदयात्रा का तय था पर बाकी विधानसभाओं की तुलना में इनका विधानसभा का कार्यक्रम बाकियों से बेहतर रहा, पदयात्रा की दूरी भी सबसे ज्यादा इसी विधानसभा में तय की गई, बाकी सारे जगहों का कोरम पूरा करके ही सिर्फ औपचारिकता ही निभाने की तस्वीरें देखने को मिली।

75 किलोमीटर की पदयात्रा कोरिया के किसी भी विधानसभा में नहीं हुई पूरी
प्रदेश सरकार व प्रदेश संगठन के द्वारा चलाए जा रहे आजादी की गौरव यात्रा अभियान में प्रत्येक विधानसभा में जनप्रतिनिधि व संगठन के लोगों के द्वारा तिरंगे के साथ पदयात्रा निकालकर 75 किलोमीटर की पदयात्रा करनी थी और इस 75 किलोमीटर की पदयात्रा में लोगों तक पहुंच कर इस अभियान के उद्देश्यों को लोगों तक पहुंचाना था और बताना था पर ऐसा तीनों विधानसभाओं में नहीं हो पाया सिर्फ औपचारिकता बतौर अभियान को चलाया गया, जिसमें सबसे बुरा हाल बैकुंठपुर विधानसभा का देखा गया जहां 75 किलोमीटर की पदयात्रा तो दूर 30 किलोमीटर की भी पद यात्रा पूरी नहीं हुई होगी भले ही आंकड़ों में जो भी भेजा गया हो कुछ ऐसा ही हाल मनेन्द्रगढ़ विधानसभा का भी देखने को मिला जहां शुरुआत तो अच्छी थी पर बाकी दिनों में ठंडे दिख, जनप्रतिनिधि, भरतपुर सोनहत के विधायक एक दिन विलंभ से शुरुआत की पर अपना दमखम दिखाने के लिए उन्होंने खूब मेहनत के साथ इस अभियान को चलाया और पदयात्रा भी लंबी की इस अभियान को अपने विधानसभा में सफल करने का प्रयास किया पर यह भी 75 किलोमीटर का सफर पूरा नहीं कर पाए पर यह जरूर है कि सबसे ज्यादा किसी का सफर देखने को मिला तो वह गुलाब कमरों के विधानसभा क्षेत्र में गुलाब कमरों का नेतृत्व में देखा गया, जिसकी तारीफ भी पुरे जिले के लोग कर रहे हैं जैसा कि उनके आए तस्वीरों व वीडियो को देख कर लग रहा है।

भाजपाईयों के मुँह से अमृत शब्द शोभा नहीं देता
विधायक गुलाब कमरों ने कहा देशभर में केंद्र की भाजपा सरकार के तानाशाही रवैया, देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और निजीकरण के कारण देश की जनता की टूट रही कांग्रेस को मजबूत करने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर भरतपुर सोनहत विधानसभा मे पद यात्रा की भव्य शुरुवात हो चुकी है इसी तारतम्य में विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में ग्राम बेलिया के शिव मंदिर से सोनहत के बाजार स्थल तक भव्य पद यात्रा की शुरुवात गुलाब कमरो एवं कांग्रेस पदाधिकारियों के उपस्थिति में निकला, भारी भीड़ के बीच पद यात्रा का काफिला आत्मविवश्वास से लबरेज नजर आ रहा था, गौरतलब है कि आजादी के पूर्व अंग्रेजों के चंगुल से भारत देश को आजादी दिलाने और उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए देशभर में अंग्रेजो भारत छोड़ो अभियान चलाया गया था। उसी प्रकार केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने कांग्रेस पार्टी का भारत जोड़ो अभियान पद यात्रा का आगाज किया गया है।
भाजपा ने किसी तरह अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
यदि प्रदेश के विपक्षी पार्टी भाजपा की बात की जाए तो भाजपा ने जैसे तैसे अपनी उपस्थिति अभियान में दर्ज कराई,भाजपा ने अभियान को पूरा करने ज्यादा प्रचार प्रसार नहीं किया लेकिन हर जगह जिले में यात्रा पूरी हो सके यह उनका प्रयास जारी रहा।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने बंटवाये निशुल्क तिरंगे
बैकुंठपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष को तिरंगा यात्रा में सबसे सक्रिय देखा गया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने लगातार शहर के अंदर और शहर में आने वालों को तिरंगा बांटने का काम किया जिससे यह साबित हुआ कि उन्होंने प्रधानमंत्री के आह्वान को सबसे गंभीरता से लिया। शैलेश शिवहरे की तरफ से एक वाहन तिरंगा लेकर लगातार शहर के चौक चौराहों में उपलब्ध रहा जिसमे से जिसे भी तिरंगे की जरूरत हो वह तिरंगा ले सकता था।
प्रधानमंत्री के आह्वान से स्वस्फूर्त लोगों को जुड़ड़ते देखा गया
आजादी की 75 विं वर्षगांठ को अमृत वर्ष मानकर इस वर्ष 13 से 15 अगस्त आजादी की गौरव यात्रा व हर घर तिरंगा अभियान जो प्रधानमंत्री का आह्वान था को सभी जिलेवासियों ने स्वस्फूर्त होकर सफल बनाने का प्रयास किया जैसा कि देखने को भी मिला। हर घर तिरंगा नजर भी आया और बड़े गर्व से लोगों ने अपनी सोशल मीडिया स्टेटस पर भी तिरंगे को स्थान दिया। प्रधानमंत्री के आह्वान से जिस तरह जिलेवासी जुड़े उससे जाहिर भी हुआ कि प्रधानमंत्री की बातें लोगों को मानने योग्य भी लगती हैं और लोग उनकी बातों को गंभीरता से भी लेते हैं।