बैकुण्ठपुर 14 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर जिले में पूरे जोश, खुशी और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस की 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर हमर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त तक प्रदेश में स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने और नई ऊर्जा का संचार के उद्देश्य के साथ आज जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मिनी स्टेडियम से घड़ी चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में संसदीय सचिव तथा बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर स्कूली बच्चों और जिलेवासियों ने तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई। तिरंगा यात्रा में ऊंचे लहराते तिरंगे और जिला प्रशासन से लेकर आमजन की सहभागिता का खूबसूरत नजारा दिखा। गगनभेदी नारों से देशभक्ति के रंग में पूरा जिला सराबोर रहा। रामानुज मिनी स्टेडियम से शुरू हुई तिरंगा यात्रा घड़ी चौक से होते हुए पुनः मिनी स्टेडियम में ही आकर समापन हुआ।
स्कूली बच्चों ने भारत माता तथा शहीद भगत सिंह के अवतार में लोगों को तिरंगा लगाने प्रेरित किया- तिरंगा यात्रा के दौरान संसदीय सचिव, कलेक्टर एवं एसपी में घड़ी चौक में लोगों को तिरंगा देकर अपने घरों, कार्यालयों, कार्यस्थलों तथा दुकानों में झण्डा फहराने की अपील की। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, विद्यायलीन छात्र-छात्राएं सहित आमजनों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा में सभी ने हाथों में तिरंगा रख देशभक्ति के नारे लगाए और शान से तिरंगा लहराकर आयोजन में शामिल हुए।
जिले में पहली बार झुमका बोट क्लब में पानी पर लहरायेगा तिरंगा- अभियान के तहत झुमका बोट क्लब तथा झुमका आइलैंड में सुबह 11 बजे तिरंगा फहराया गया। जिले में पहली बार झुमका बोट क्लब में बोट के माध्यम से पानी पर तिरंगा लहराया गया। इसके साथ ही कटगोड़ी स्थित वॉच टावर में जिले का सबसे ऊंचा तिरंगा लगभग 30 मीटर ऊंचाई पर फहराया जाएगा।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …