अम्बिकापुर,@विभाजन की त्रासदी व पीड़ा को जाने नई पीढ़ी

Share

अम्बिकापुर,14 अगस्त 2022(घटती-घटना)। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस अवसर पर अंबिकापुर नगर के गांधी स्टेडियम से लगे नेकी की दीवार के पास भाजपा सरगुजा द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, प्रदर्शनी में जहां वर्ष 1947 में हुए देश विभाजन के परिस्थितियों को दर्शाया गया है वहीं इसमे देशवासियों के बेतहाशा दर्द और करुणा की झलक भी है। भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह पिछड़ा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज सहित वरिष्ठ नेताओं ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विभाजन विभीषिका स्मृति पर प्रकाश डालते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी में अधिक से अधिक लोग भाग लेवें और अपने परिचितों को भी चित्र प्रदर्शनी देखने के लिए आमंत्रित करें जिससे कि आज की नई पीढ़ी 1947 में हुए भारत के विभाजन की त्रासदी व पीड़ा को जान सके। आगे उन्होंने कहा कि यह दिन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में हमें वैमनस्य, भेदभाव, अदूरदर्शिता और दुर्भावना के जहर को खत्म करने की न केवल याद दिलाएगा बल्कि इससे एकता व सामाजिक सद्भाव की भावना भी मजबूत होगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply