अम्बिकापुर,14 अगस्त 2022(घटती-घटना)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 13 अगगस्त को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिले में प्रिलिटिगेशन, नियमित, परिवार न्यायालय तथा राजस्व न्यायालय से संबंधित 30 हजार 61 प्रकरणो का निराकरण किया गया। प्रिलिटिगेशन के 77, नियमित प्रकरण 734, परिवार न्यायालय 60 व राजस्व न्यायालय से संबंधित 29190 प्रकरण शामिल हैं। न्यायालयों में 13 खण्डपीठ का गठन किया गया था। बारिश के कारण अपीलार्थी न्यायालय में उपस्थित नही हो पाने के कारण वर्चुअल मोड़ से भी सुनवाई किया गया। वही एक घरेलू हिंसा के मामले का आपसी समझौता के आधार पर निराकरण किया गया।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के द्वारा लोक अदालत हेतु 30 से राजस्व न्यायालयो का खण्ड पीठ गठित किया गया था। इन खण्डपीठो के माध्यम से 29 हजार 190 प्रकरणो का निराकरण किया गया।
