रायगढ़@बारिश से महानदी मे बढ़ा जलस्तर

Share

कलेक्टर रानू साहू लगातार कर रही राहत बचाव कार्य की मॉनिटरिग
रायगढ़, 14 अगस्त 2022।
पिछले कुछ दिनो से हो रही लगातार बारिश से महानदी मे जलस्तर बढ़ा है और नदी के तटीय इलाको मे बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सारगढ़, पुसौर, बरमकेला विकासखड के अधिकारियो को तत्काल मौके पर पहुच कर स्थिति का जायजा लेने और राहत और बचाव कार्य के लिए सभी आवश्यक प्रबध करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर साहू लगातार लोगो के राहत के लिए आवश्यक व्यवस्थाओ की मॉनिटरिग कर रही है।
कलेक्टर साहू के निर्देश पर प्रभावित गावो मे तत्काल तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई व पटवारी को तैनात किया जा रहा है। प्रभावित इलाको से लोगो को सुरक्षित स्थानो पर शिफ्ट करने व उनके भोजन के लिए समुचित व्यवस्था के लिए सीईओ जनपदो व खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने स्वास्थ्य विभाग को ऐसे प्रभावित इलाको मे डॉक्टरो व मेडिकल स्टॉफ की टीम भेजने के निर्देश सीएमएचओ को दिए है। उन्होने सभी जरूरी दवाइयो का स्टॉक भी रखने के लिए कहा है। बाढ़ से प्रभावित पशुधन के उपचार व देखरेख के लिए जरूरी इतजाम करने के निर्देश उप सचालक पशुपालन को दिए गए है। इसके साथ आदिवासी विकास विभाग और महिला एव बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को भी अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए है।
जिला कार्यालय के आपदा प्रबधन शाखा प्रभारी से प्राप्त जानकारी अनुसार बाढ़ से मुख्य रूप से पुसौर और सरिया तहसील के गाव प्रभावित हुए है। पुसौर मे 4 जगहो पर बाढ़ राहत शिविर बनाए गए है। जिनमे बोन्दा, छिछोर उमरिया, छोटे हल्दी और पडिग़ाव शामिल है। पडिग़ाव शिविर मे लगभग 500 लोगो को शेल्टर दिया गया है। सरिया तहसील मे साकरा और लुकापारा मे राहत शिविर बनाए गए है। साकरा मे रैबो के 28 और लुकापारा शिविर मे ठेगागुड़ी और बोरिदा के 122 लोगो को शेल्टर दिया गया
नगर सेना की 3 टीमे तैनात
जहा जलस्तर बढ़ रहा है वहा से लोगो को सुरक्षित निकालने के लिए कलेक्टर साहू के निर्देश पर नगर सेना की टीमे तैनात कर दी गई है। इनमे से 2 टीमे सरिया और 1 टीम पुसौर मे तैनात है।
बाढ़ राहत के लिए कट्रोल रूम स्थापित, नबर्स जारी
रायगढ़ जिले मे विगत दिनो से लगातार हो रही भारी बारिश के परिप्रेक्ष्य मे बाढ़/अतिवृष्टि से किसी भी प्रकार की क्षति होने की सूचना एव सहायता के लिये कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर जिला कार्यालय रायगढ़ एव तहसील स्तर पर बाढ़ आपदा राहत के सबध मे कट्रोल रूम स्थापित किए गए है। जनसामान्य उक्त कन्ट्रोल रूम मे जारी नबरो पर सपर्क कर बाढ़/अतिवृष्टि के सबध मे सूचना दे सकते है।
कन्ट्रोल रूम मे सपर्क के लिए जारी दूरभाष नबर
जिला कार्यालय कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नबर 07762-223750, नगर पालिक निगम रायगढ़ 07762-222911, 07762-101 है। इसी तरह तहसील रायगढ़ 07762-222135, पुसौर 07762-262862, बरमकेला 07768-265041, सारगढ़ 07768-233708, खरसिया 07762-272757, घरघोड़ा 07767-284861, तमनार 07767-281741, लैलूगा 07767-274275 तथा तहसील धरमजयगढ़ 07767-266232 है।


Share

Check Also

दुर्ग,@ रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया प्रधान आरक्षक

Share @ बी फार्मा के छात्र से ले रहा था रूपयेदुर्ग,23 नवम्बर 2024 (ए)। जिले …

Leave a Reply