अम्बिकापुर,14 अगस्त 2022(घटती-घटना)। शनिवार की रात भारी वर्षा के कारण निर्माणाधीन अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम सिंगीटाना के पास एप्रोच रोड बह जाने से मार्ग अवरूद्ध हो गया। देर रात से ही आवागमन बाधित हो गया। इस स्थिति में आने-जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से भेजा जा रहा है। तेज बहाव के कारण डायवर्सन पुलिया बहने के समय एक ट्रक जो वहां से पार हो रहा था, वह रोड धंसने के दौरान नीचे गिर गया। इस दौरान चालक व परिचालक ने किसी तरह वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। अब वहां दूसरे डायवर्सन पुलिया का निर्माण ठेका कंपनी द्वारा कराया जा रहा है ताकि जल्द आवागमन बहाल हो सके।कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम व तहसीलदार द्वारा आवागमन हेतु दरिमा रोड को डायवर्ट किया गया। अब लखनपुर से अम्बिकापुर या अम्बिकापुर से लखनपुर की ओर आवागमन के लिए दरिमा रोड से आना-जाना करना होगा। अम्बिकापुर -लखनपुर एनएच पर सिंगीटाना के पास रोड नवनिर्माण के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। आवागमन हेतु एप्रोच रोड बनाया गया है। शनिवार को बारिश के पानी का तेज बहाव होने के कारण एप्रोच रोड नही टिक पाया व बह गया। इससे रोड दोनों तरफ से कट गया व आवागमन अवरुद्ध हो गया। बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। नदी-नालों के आस-पास के गांव के लोगो को सतर्क रहने कहा जा रहा है। राजस्व व आपदा प्रवंधन विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण केन्द्रों को सतर्क कर दिया गया है। सावन महीने में काफी कम वर्षा होने के कारण किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। अक्सर बारिश के दिनों में पुल-पुलिया के निर्माण के गुणवत्ता की पोल खुल जाती है। लेकिन इस वर्ष बारिश कम होने के कारण अब तक इस तरह के पुल-पुलिया बहने के मामले सामने नहीं आए थे। इसी बीच शनिवार को हुई अचानक तेज बारिश से अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग में स्थित सिंगीटाना के पास पुलिया के पास डायसर्वन बह जाने से परेशानी खड़ी हो गई है। बताया जा रहा है कि 25 फीट लंबा हिस्सा तेज बारिश में बह गया है। ठेकेदार एवं एनएच के अधिकारियों की लापरवाही के कारण पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है। अधूरे पड़े पुलिया निर्माण को जल्द पूर्ण करने को लेकर तत्कालीन कलेक्टर संजीव कुमार झा ने ठेकेदार व एनएच के अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। इसके बावजूद भी निर्माण पूर्ण नहीं किया जा सका है। वहीं बताया जा रहा है ठेकेदार की लापरवाही के कारण अभी तक स्थाई पुलिया निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है और लगातार तीसरे वर्ष बारिश में डायवर्टेड पुलिया बह गई। अब वहां पर दूसरे डायवर्सन पुलिया का निर्माण कार्य ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है ताकि आवागमन बहाल हो सके।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …