सूरत के युवक की ये कार बनी आकर्षण का केद
पीएम मोदी से मिलने पहुचे दिल्ली
नई दिल्ली ,1 4 अगस्त 2022। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर हर भारतीय देशभक्ति के रग मे सराबोर है। प्रधानमत्री नरेद्र मोदी की ‘हर घर तिरगा’ मुहिम को अपनाने के साथ ही हर कोई अपने-अपने ढग से आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मना रहा है। ऐसे मे भारत का तिरगा झडा दुनिया भर के भारतीयो मे देशभक्ति का उत्साह बढ़ा रहा है।
गुजरात के सूरत के एक युवक सिद्धार्थ दोशी ने हर घर तिरगा और आजादी का अमृत महोत्सव से प्रभावित होकर अपनी कार को तिरगा की थीम देने के लिए 2 लाख रुपये खर्च किए है। सिद्धार्थ प्रधानमत्री नरेद्र मोदी की पहल हर घर तिरगा से प्रभावित है और इस सबध मे पीएम मोदी और गृह मत्री अमित शाह से मिलना चाहते है।
वह अपनी कार मे इस बदलाव के बाद युवाओ मे भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पहल के बारे मे जागरूकता फैलाने के लिए सूरत से दिल्ली पहुचे है। दिल्ली मे विजय चौक के सामने सिद्धार्थ ने लोगो से हर घर तिरगा पहल से जुड़ने की अपील की।
मैने अपना भाई खो दिया- राकेश झुनझुनवाला को स्मृति ईरानी ने दिया श्रद्धाजलि
सिद्धार्थ गुजरात के सूरत के रहने वाले है और अपने इसी कार से सूरत से दिल्ली पहुचे है। रास्ते मे उन्होने लोगो को सैकड़ो झडे बाटे और उनसे ‘हर घर तिरगा’ मिशन मे सक्रिय रूप से शामिल होने का अनुरोध किया। सिद्धार्थ दोशी की कार अब दिल्ली मे सबके आकर्षण का केद्र बन गई है। कार के वीडियो की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग सिद्धार्थ की कार से फोटो खिचवाते नजर आए।
सिद्धार्थ दोशी ने कहा कि ‘हर घर तिरगा’ अभियान के बारे मे लोगो को जागरूक करने के लिए मै 2 दिनो मे अपनी कार से सूरत (गुजरात) से दिल्ली पहुचा हू… हम पीएम मोदी और गृहमत्री अमित शाह से मिलना चाहते है।
हर घर तिरगा मुहिम को मिली प्रतिक्रिया से बहुत खुश एव गौरवान्वित हू: प्रधानमत्री मोदी
बता दे कि, प्रधानमत्री नरेद्र मोदी ने शनिवार को कहा था कि वह हर घर तिरगा मुहिम को मिली शानदार प्रतिक्रिया से बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होने कहा कि इस मुहिम मे विभिन्न क्षेत्रो के लोगो को रिकॉर्ड भागीदारी करते देखा जा रहा है।
मोदी ने ट्वीट किया कर कहा कि हर घर तिरगा मुहिम को मिली शानदार प्रतिक्रिया से अत्यत खुश और गौरवान्वित हू। हम जीवन के हर क्षेत्र के लोगो की रिकॉर्ड भागीदारी देख रहे है। उन्होने कहा कि यह आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का बेहतरीन तरीका है। प्रधानमत्री ने लोगो से राष्ट्रीय तिरगे के साथ अपनी तस्वीरे साझा करने का आग्रह किया।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …