सूरजपुर ,13 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। अप्रैल 2022 में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जन भावनाओं के अनुरूप प्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों के मांग के अनुरूप राजस्व प्रकरण सहित अन्य मामले अपर कलेक्टर संबंधित है उनका निराकरण किए जाने के लिए प्रतापपुर में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट प्रारंभ किए जाने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरूप स्कूल शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रतापपुर में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट का शुभारंभ किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कंचन सोनी, मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव,शक्कर कारखाना अध्यक्ष श्री विद्यासागर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू मिंज, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, तहसीलदार श्री प्रतीक जयसवाल, नायब तहसीलदार श्री राधेश्याम तिर्की, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, वकीलगण, राजस्व विभाग की अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रतापपुर में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट प्रारंभ किए जाने से प्रतापपुर क्षेत्र के नागरिकों को सूरजपुर आने से निजात मिलेगा, समय एवं आर्थिक क्षति की बचत होगी एवं प्रकरणों का निराकरण समय अवधि में हो पाएगा।
Check Also
सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …