रायपुर@रायपुर मे नाबालिग से रेप करने वाला युवक कानपुर से गिरफ्तार

Share


रायपुर, 13 अगस्त 2022। राजधानी पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप करने वाले युवक को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। मामले मे पुलिस ने खुलासा किया और बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमाक 244/2022 धारा 363, 366, 376(3), 323 भादवी 6 पक्सो एक्ट के आरोपी कामता सिह कछवाह पिता शिव बरन सिह उम्र 22 साल निवासी नाही (जूनिया) थाना गजनेर जिला कानपुर देहात को गिरफ्तार किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply