रायपुर, 13 अगस्त 2022। राजधानी मे लूटपाट के मामले मे पुलिस ने तीन लड़कियो को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रशात अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एव अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण मे चोरी/लूट आदि सपçा सबधी अपराधो पर प्रभावी अकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् उरला पुलिस को लूट के मामले के तीन लड़कियो को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। जिनके कजे से लूटे गये नगदी रकम 3,000/-रू एव 01 मोबाईल जप्त किया गया है।
प्रार्थी जमीर उद्दीन के द्वारा, ग्रेविटी रोड सूर्याश ब्रिक्स के पास अपना स्लेग का गोदाम बनवाया जा रहा है जिसकी सुरक्षा के लिए अपने छोटे भाई आसिफ उद्दीन को भेजा था। करीबन रात्रि 09.30 बजे रात्रि मे कुछ लोग निर्माणाधीन गोदाम के बाउड्री मे चढ़ने लगे । मना किए जाने पर गोदाम के बाहर कुछ लड़किया और उनके साथ मे कुछ अन्य लोग आ गए और आसिफ उद्दीन को रॉड से मरना शुरू कर दिया…साथ ही मोबाइल और नगदी पैसे भी लूट कर भाग गये..आसिफ ने तत्काल 112 को बुलाया, थाने को सूचना दी, आसिफ के पैर मे काफी चोटे थी।
लिहाजा उसको अस्पताल पहुचाया गया.. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने मे अपराध क्र. 384/22 धारा 394 भादवि का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रार्थी के छोटे भाई आसिफ उम्र 52 वर्ष से घटना के बारे मे बारिकी से जानकारी ले कर उरला पुलिस जाच मे जुट गई..और अततः घटना मे शामिल तीन लड़कियो और एक लड़के को पकड़ कर..लूटा गया नगदी रकम और मोबाइल जप्त कर लिया है.. जानकारी मिली है कि पकड़े गए लोग आदतन लोहा आदि चोरी करने फैक्टि्रयो मे जाते है..कोई सामने मिल गया तो उससे मारपीट व लूटपाट करने से भी बाज नही आते..आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर आज रिमाड पर भेजा गया है..!
गिरफ्तार आरोपीयान का नाम व पता –
- चद्रिका ध्रुव पिता जगदीश उम्र 20 वर्ष साकिन खनताहा पोस्ट दगोरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर हाल मजदूर नगर सरोरा थाना उरला रायपुर छ.ग.
- रिकी उर्फ रूपा केशरी पिता रमेश केशरी उम्र 20 वर्ष साकिन अछोली प्रगति नगर थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.
- राजकुमारी साहू पिता बलदेव साहू उम्र 22 वर्ष साकिन सरोरा बाजार चौक साई मदिर के पास थाना उरला रायपुर छ.ग.