खडंगवां,@नौनिहालों को आंगनबाड़ी केंद्रो में सप्ताह में 5 दिन अंडे खिलाये जाने के आदेश का नहीं हुआ पालन

Share


-राजेन्द्र कु मार शर्मा-
खडंगवां,13 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को सप्ताह में पांच दिन अंडा खिलाए जाने का आदेश निर्देश कोरिया कलेक्टर ने जारी किया था।
बच्चे हमारे समाज के भविष्य होते हैं। बच्चों के भविष्य की नींव को मजबूत करने और बच्चों के बेहतर पोषण और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में तहत जिले के तात्कालिक कलेक्टर ने 06 माह से 5 साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण आहार एवं अंडा खिलाएं जाने का आदेश दिया गया था गरम भोजन और सप्ताह में 5 दिन अण्डा भी बच्चों को खिलाया जाएगा।
खड़गवां मुख्यालय के परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों में कोरिया कलेक्टर के आदेश का नहीं किया जा रहा है पालन पिछले दो तीन माह से आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा नहीं खिलाया जा रहा था। खड़गवां मुख्यालय क्षेत्र के दौरे के दौरान कलेक्टर कोरिया ने आंगनबाड़ी केंद्र में अंडा नहीं खिलाएं जाने की जानकारी प्राप्त होने पर सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को लापरवाही करने का नोटिस जारी किया गया।
कोरिया कलेक्टर के आदेशों का पालन भी नहीं किया जा रहा है ऐसा परियोजना के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में देखने और सुनने को मिल रहा है
जबकि सुपोषण अभियान को मजबूत करने के लिए हमर सुपोषित कोरिया अभियान की पहल करते हुए कोरिया कलेक्टर के मध्यम से गंभीर कुपोषित बच्चों को अण्डा वितरण शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर पोषण आहार स्वरूप में सप्ताह में 05 दिन अंडा उबाल कर खिलाया जाने के आदेश निर्देश है।
वतर्मान कोरिया कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में अंडा खिलाये जाने की व्यवस्था में बदलाव करते हुए अब बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में ही उबले अंडे सप्ताह में पांच दिन खिलाए जाने के आदेश दिए गए हैं।
जिससे बच्चों को भरपूर मात्रा में प्रोटीन आयरन, मिनरल और फोलिक एसिड भी मौजूद होते हैं, जो बच्चों के वजन बढ़ाने और विकास में काफी मददगार होते हैं।
आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा नहीं खिलाएं जाने के संबंध में परियोजना अधिकारी निर्मला बरवा से जानकारी चाही तो उन्होंने के कहा कि बीच में समूह के द्वारा अंडा वितरण किया जा रहा था अभी तो कलेक्टर साहब के आदेश से स्वयं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्थानीय स्तर पर व्यवस्था कर खिलाया जाना है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply