नई दिल्ली@चडीगढ़ मे बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share

क्रिकेट स्टेडियम मे 7000 छात्रो ने बनाया ह्यूमन तिरगा
नई दिल्ली,13 अगस्त 2022।
आगामी 15 अगस्त को देश की 75वी वर्षगाठ के मौके पर देशभर मे आज से हर घर तिरगा यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच चडीगढ़ मे तिरगा को लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। जानकारी के अनुसार, यहा एक क्रिकेट स्टेडियम मे ह्यूमन चेन के साथ तिरगा लहराया गया। इस तिरगे मे 7000 छात्रो ने ह्यूमन चेन बनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड मे अपनी भूमिका निभाई।
15 अगस्त को देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो जाएगे। इसलिए इस साल केद्र सरकार की मुहिम के तहत देशभर मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आज से हर घर तिरगा यात्रा भी शुरू हो चुकी है। इस बीच चडीगढ़ मे सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम मे सबसे बड़े ह्यूमन चेन के साथ तिरगा लहराया गया। इस चेन मे 7000 छात्रो ने भाग लिया।
केद्रीय सस्कृति मत्री मीनाक्षी लेखी, चडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित और पहलवान योगेश्वर दत्त (ओलपिक पदक विजेता) एनआईडी फाउडेशन और चडीगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए स्टेडियम पहुचे। पुरोहित ने सभी प्रतिभागियो को इस उपाधि को प्राप्त करने के लिए बधाई दी और लोगो से अपने घरो मे राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया। छात्रो ने हवा मे तिरगे जैसी आकृति भी बनाई, जबकि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम की मौजूदगी मे खुद को ह्यूमन तिरगा के लिए कतारबद्ध किया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एडजुडिकेटर के एक अधिकारी स्वप्निल डागरीकर, जो इस कार्यक्रम मे भी मौजूद थे, ने रिकॉर्ड का सत्यापन किया और कहा, “राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए सबसे बड़ी मानव छवि के लिए पिछला विश्व रिकॉर्ड अबूधाबी मे जीईएमएस एजुकेशन के नाम था। जिसे चडीगढ़ मे बनी इस ह्यूमन चेन ने तोड़ दिया है।
पिछला रिकॉर्ड कब बना था
सयुक्त अरब अमीरात ने 2017 मे 4130 लोगो के साथ ह्यूमन राष्ट्रीय ध्वज के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इस अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि विश्व रिकॉर्ड के सफल निर्माण के साथ भारत के स्वतत्रता दिवस की 75 वी वर्षगाठ पर पूरी दुनिया को एक महान सदेश दिया है। “यह आयोजन मेरी कल्पना से भी बड़ा हो गया है। मै चडीगढ़ विश्वविद्यालय के चासलर और एनआईडी फाउडेशन के प्रमुख सरक्षक एस सतनाम सिह सधू को हार्दिक बधाई देता हू, जिनकी टीम ने यह उपलबध हासिल की है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply