नई दिल्ली@सत्येद्र जैन के साथ जो हुआ वही मनीष सिसोदिया के साथ होगा,शराब नीति पर बोले सबित पात्रा

Share


नई दिल्ली, 13 अगस्त 2022। भाजपा के प्रवक्ता सबित पात्रा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर एक बार फिर हमला बोला. पात्रा ने कहा कि दिल्ली मे शराब के ठेके बेचे गए है. इस मामले मे मनीष सिसोदिया की भूमिका है. उन्होने यहा तक कह दिया कि जो सत्येद्र जैन के साथ हुआ है, वही मनीष सिसोदिया के साथ होगा. कानून से सुरक्षा नही मिलेगी. बता दे कि केजरीवाल सरकार मे मत्री सत्येद्र जैन मनी लॉन्डि्रग केस मे फसे है और ईडी ने 30 जून को गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल मे है.
पात्रा ने कहा कि कैग की रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 तक चार साल की अवधि मे दिल्ली का कर्ज 7त्न बढ़ा है. कैग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार विकास निधि का उपयोग करने मे विफल रही और इसलिए यह नुकसान हुआ है. उन्होने कहा कि 39 योजनाए सिर्फ कागज है. 39 योजनाओ पर एक भी पैसा खर्च नही हुआ.
नौकरी देने के नाम पर झूठे दावे कर रहे केजरीवाल
पात्रा ने कहा कि अरविद केजरीवाल ने एक भाषण मे दावा किया कि उन्होने 10 लाख लोगो को नौकरी दी. एक आरटीआई के जवाब मे सिर्फ 3,246 लोगो को नौकरी दी गई. एक अन्य आरटीआई मे खुलासा हुआ कि उन्होने सिर्फ 849 लोगो को नौकरी दी. उन्होने कहा कि अरविद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी भली भाति जानते है कि जो हाल सत्येद्र जैन का हुआ है, वही हाल मनीष सिसोदियाजी का होने वाला है.
शराब माफिया दोस्तो के 144 करोड़ माफ किए, फिर फैसला बदला
उन्होने कहा कि कानूनी रूप से वो गलत है, ये वो (केजरीवाल-सिसोदिया) भली-भाति जानते है. इसलिए इन्होने ये निर्णय लिया है कि चलो हगामा बरपाए. पात्रा ने ये भी आरोप लगाया कि अरविद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने अपने शराब माफिया दोस्तो का 144 करोड़ रुपया माफ करके याराना निभाया.।
दिल्ली कैबिनेट ने पहले सब पास कराया, फिर उसके बाद सब खारिज किया क्योकि उन्हे पता था कि उनसे गलती हुई है. मनीष सिसोदिया जी एक्साइज के पूरे घोटाले मे लिप्त है.
दिल्ली मे 16 स्कूल बद हो गए
सबित पात्रा ने कहा कि किस प्रकार से जिन शराब माफियाओ को मैन्यूफैख्रिग रिटेल मे नही आ सकते है, उन मैन्युफैख्रर शराब माफियाओ को अरविद केजरीवाल जी के कहने पर मनीष सिसादिया ने रेवड़ी की तरह दिल्ली मे ठेके बाटे. पात्रा ने कहा कि 500 स्कूल का वादा करके 16 स्कूल दिल्ली सरकार के बद हो गए है.
रेवड़ी कल्चर की राजनीति कर रहे अरविद
रेवड़ी कल्चर भी पात्रा ने केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली के सीएम रेवड़ी कल्चर की राजनीति कर रहे है. यूके मे पीएम कडीडेट ऋषि सुनक के 200 पाउड बिजली बिल माफ करने की योजना पर काम करने वाली खबरो को पात्रा ने फेक न्यूज बताया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे को फटकार लगाए काग्रेस
पात्रा ने कर्नाटक काग्रेस के प्रवक्ता और विधायक प्रियाक खड़गे के बयान पर पलटवार किया है. पात्रा ने खड़गे के ‘नौकरी के लिए महिलाओ के किसी के साथ सोने’ वाले बयान को शर्मनाक बताया. पात्रा ने कहा कि उन्होने जो कहा वह निदनीय है. मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने महिलाओ के खिलाफ घटिया टिप्पणी की है. पात्रा ने कहा कि काग्रेस नेतृत्व को प्रियाक को फटकार लगाया जाना चाहिए.
क्या ओवैसी डरे हुए है?
कश्मीर के मसले पर पात्रा ने कहा कि सरकार की आतकवाद के लिए जीरो टॉलरेस नीति है. कुछ विषयो मे राजनीति नही होनी चाहिए. वही, असदुद्दीन ओवैसी के ‘देश मे मुसलमान डरा हुआ है’ वाले बयान पर पात्रा ने नाराजगी जताई. उन्होने पूछा- क्या ओवैसी डरे हुए है?


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply