अम्बिकापुर,13 अगस्त 2022(घटती-घटना)। लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के उदारी व बुलगा के बीच शनिवार की दोपहर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पीलर से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार सीएएएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जवान छुट्टी में अपने घर आया था।
जानकारी के अनुसार लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम दरकोना निवासी 28 वर्षीय निरंजन एक्का पिता स्व. मोहर लाल एक्का सीएएएफ का जवान है। वह छुट्टी में अपने घर आया था। शनिवार की दोपहर बाइक से अपने घर से बुलगा की ओर जा रहा था। तभी उदारी व बुलगा के बीच टरनिंग के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे पीलर से जा कर टकरा गई। दुर्घटना इतना जबरर्दस्त था कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक क्षेतिग्रस्त हो गया। सूचना पर लुण्ड्रा थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओम यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
