आदर्श चौक पटना से कुड़ेली पहुंच मार्ग के किनारे हुआ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
कांग्रेस नेता, तहसीलदार, थाना प्रभारी, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों ने लगया पौधा।
बैकुण्ठपुर 10 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरिया व जीवित आशा सेवा संस्थान पटना के संयुक्त तत्वाधान में आदर्श चौक से कुड़ेली पहुंच सड़क किनारे किया गया पौधारोपण जिसमें मुहल्लेवासियों ने पौधों को सुरक्षा करने व देखभाल करने का जिम्मा लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव योगेश शुक्ला ने कहा कि पौधों को न सिर्फ लगाना बल्की सुरक्षित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है जो आज इस कार्यक्रम को दत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरिया प्रमुख विनोद शर्मा व जीवित आशा सेवा संस्थान के संरक्षक एमके माईकल ने पौधा लगाना ही नहीं बल्की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की जो व्यवस्था की गई है वह काफी सराहनिय है, प्रकृति मानव जीवन का मूल आधार है और हमारा आज और कल वृक्षों पर ही निर्भर है, पौधे न सिर्फ लगाऐं बल्की सुरक्षित रखना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में पटना थाना प्रभारी कमलेश पाण्ड़ेय, संस्था के उपाध्यक्ष टेकराम लहरे, सचिव दयालाल कुजुर, कोषाध्यक्ष दिनेश्वर पौड़वार, डां. एके सिंह, डां. रीना मिश्रा, प्रमीला शर्मा, स्वाती संतरा, श्रीमती रूथ माईकल, अधिवक्ता धन सिंह धुर्वे, राकेश प्रताप सिंह, पत्रकार दिनेश शर्मा, रामसुकृति कुशवाहा, नरेश यादव, सरदार बल्लभ भाई पटेल हाई स्कुल के व्यवस्थापक चंद्रशेखर अवस्थी, परेश सिंह, विनय पासवान, देवेन्द्र सिंह, अजय पासवान, डां. प्रींस वर्मा, घनश्याम यादव सहित फारेस्ट विभाग के कर्मचारी व मुहल्लेवासी काफी संख्या में शामिल रहे।
पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ जरुरी
तहसीलदार भीष्म पटेल ने कहा कि इस अभियान की शुरूआत करने वाले लोगों की जितनी प्रशंसा की जाये कम है, पर्यावरण की स्वच्छता के लिए वनों के अलावा कोई दुसरा विकल्प नहीं है, इन्हीं के द्वारा हमें आक्सीजन व शुद्व हवा मिलती है। जिस प्रकार बारिश नहीं हो रही है इस दिशा में हमें चिंतन करते हुए वनों को बढ़ावा देना होगा, मुझे खुशी है कि पत्रकार साथी विनोद शर्मा व माईकल जी के द्वारा आज जो इस सड़क किनारे पौधा लगाने का जिम्मा ही नहीं लिया बल्की रोपित पौधों का संरक्षण व संवर्धन का भी बीणा उठाया।
वनों का संरक्षण जरूरी
सरपंच गायत्री देवी सिंह ने कहा कि मौसम परिवर्तन तेजी से हो रहा है, जिसके कारण किसान से लेकर हर समुदाय का व्यक्ति चिंतित है, मौसम के इस परिवर्तन को रोकने के लिए वनों का संरक्षण जरूरी है।
मौसम परिवर्तन की चिंता
जीवित आशा सेवा संस्थान के अध्यक्ष गुरूदयाल सिंह मरावी ने कहा कि मौसम परिवर्तन की चिंता करने से नहीं इसकी समस्या का समाधान हमें इसी प्रकार छोटे छोटे कार्यक्रम करके करना चाहिए।