सर्जरी से डरने के बाद भी किडनी दान बहन ने कहा इस बार डिजिटल होगा त्योहार
नई दिल्ली, 10 अगस्त 2022। एक बहन ने अपने भाई को किडनी दान कर नया जीवन दिया है. जब पूरे भारत मे अनेक परिवार भाई-बहन के त्योहार रक्षा बधन की तैयारियो मे जुटे है वही ऐसे समय मे एक शख्स और उनकी बहन, भाई बहन के अनूठे प्रेम की नई गाथा लिख रहे है।
गुड़गाव मे रह रहे 29 वर्षीय पटकथा लेखक अमन बत्रा 2013 से ही गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त थे. वे अब नौ साल बाद डायलिसिस से मुक्त हो गये है. उनके माता-पिता गुर्दा दान करने मे असमर्थ थे, जिसके बाद यह जिम्मा उनकी बहन चद्रा ग्रोवर (38) ने उठाया. उनकी बहन अपने पति के साथ न्यूजीलैड मे रहती है. न्यूज एजेसी ने यह यह जानकारी दी है।
सर्जरी से डरने के बाद भी किडनी दान
उनकी सर्जरी उनके जन्मदिन के 10 दिन बाद 11 जून को हुई थी. उसी महीने कुछ दिनो बाद उनकी बहन अपने घर लौट गयी. बत्रा को 22 जून को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. बत्रा ने कहा कि उनके माता-पिता को हाई बलड प्रेशर है. मा को डायबिटीज भी है. बड़ी बहन चार-पाच साल से मेरे पीछे पड़ी थी और कह रही थी कि वह अपना गुर्दा दे सकती है, लेकिन हमारा मन नही था, क्योकि बहन को सर्जरी से हमेशा डर लगता था.
बहन ने कहा इस बार डिजिटल होगा त्योहार
उन्होने कहा कि वह बहुत नाजुक है. जब भी उन्हे कोई सूई लगती है तो वह दर्द के कारण एक हफ्ते तक उस हाथ को पकड़कर रखती है. लेकिन वह मेरी खातिर ऑपरेशन के लिए तैयार हो गई. बत्रा ने कहा कि 2010 मे उन्होने अपनी कलाई पर अपनी बहन के चेहरे का टैटू भी गुदवाया था.
बयूटी सैलून एव इम्पोर्ट का व्यापार करने वाली ग्रोवर ने कहा कि इस साल उनका राखी त्योहार डिजिटल होगा. चदा ग्रोवर ने कहा कि वह नौ सालो से अपने भाई को इस बात के लिए राजी करने की कोशिश कर रही थी कि वह उसका गुर्दा ले ले लेकिन वह अड़ा था कि वह ऐसा नही करेगा.
ग्रोवर ने ऑकलैड से न्यूज एजेसी को फोन पर बताया, इस साल फरवरी मे मैने किसी तरह भाई को राजी किया कि हमारे पास यही के रास्ता है. क्योकि अगर वह इतने कष्ट से गुजर रहा है तो मै कभी खुश नही रह पाऊगी. वह अतत: राजी हो गया. मै मार्च मे भारत आ गयी, मैने जाच करवायी और मई मे लौट गयी ताकि हम सर्जरी करवा सके.
वही बत्रा ने कहा, मै अपनी बहन के बिल्कुल विपरीत हू. मेरी 2010 मे एपेडिक्स की सर्जरी हुई थी. पिछले नौ सालो मे मै हर सप्ताह दो बार डायलायसिस से गुजरा हू. दो बार कोविड एव एक बार डेगू की चपेट मे आ चुका हू.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …