मई मे की गई थी राहुल भट की हत्या
घाटी मे कश्मीरी पडितो ने किया था प्रदर्शन
जम्मू, 10 अगस्त 2022। जम्मू-कश्मीर मे कश्मीरी पडित राहुल भट की हत्या करने वाले आतकी को सेना ने एनकाउटर मे ढेर कर दिया है. सेना ने मुठभेड़ मे कुल तीन आतकियो को मौत के घाट उतार दिया है. ये तीनो ही लश्कर ए तैयबा के आतकी थे.
अब सेना की ये कार्रवाई इसलिए मायने रखती है क्योकि इसमे आतकी लतीफ राथर को भी मौत के घाट उतार दिया गया है. लबे समय से सुरक्षाबल उसकी गतिविधियो पर नजर बनाए हुए थे, उसने घाटी मे कई हत्याओ को अजाम दिया था, राहुल भट की हत्या भी उसी ने की थी. लेकिन बुधवार को सेना को पुख्ता इनपुट मिला कि लतीफ और उसके साथी बडगाम मे है, ऐसे मे तय रणनीति के तहत एक्शन लिया गया और मुठभेड़ मे तीनो आतकी ढेर कर दिए गए.
मारे गए तीनो आतकियो के पास से भारी मात्रा मे हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए है. अभी के लिए पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राहुल भट की बात करे तो इसी साल मई महीने मे आतकी ने उन्हे मौत के घाट उतार दिया गया था. राहुल राजस्व विभाग मे काम किया करते थे, लेकिन आतकियो ने 12 मई को उन्हे गोलियो से भून दिया.
उस हत्या के बाद से ही घाटी मे माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया था. लबे समय बाद कश्मीर से पडितो का पलायन देखने को मिला था. ज्यादातर कश्मीरी पडित जम्मू की ओर अग्रसर हो गए थे. सड़को पर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले. तब राहुल भट के लिए तो न्याय मागा ही गया था, मोदी सरकार के खिलाफ भी नारे लगाए गए थे. आरोप लगाया गया कि कश्मीरी पडितो को सुरक्षा की कोई गारटी नही दी गई.
वैसे जानकारी के लिए बता दे कि पिछले कुछ महीनो से लगातार आतकियो द्वारा टारगेट किलिग की जा रही है. कश्मीरी पडितो के अलावा बाहरी मजूदर, सरपचो को निशाना बनाया जा रहा है. पूरा प्रयास हो रहा है कि घाटी मे माहौल को खराब किया जाए. लेकिन सेना भी ऑपरेशन ऑलआउट के जरिए इन आतकियो को मसूबो को लगातार विफल कर रही है.
आकड़े बताते है कि 370 हटने के बाद से घाटी मे आतकी घटनाओ मे कमी देखने को मिली है. इनमे लॉ एड ऑर्डर की घटनाए जो 5 अगस्त 2016 से 4 अगस्त 2019 के बीच मे 3686 हुई थी, 5 अगस्त 2019 से 4 अगस्त 2022 के बीच मे सिर्फ 438 ही हुई. इसके अलावा लॉ एड ऑर्डर की घटनाओ मे 370 हटाए जाने से तीन साल पहले 124 नागरिको की मौत हुई थी, जो स्पेशल स्टेटस हटाए जाने के बाद शून्य हो गई।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …