-उपेश सिन्हा-
कुसमी ,10 अगस्त 2022(घटती-घटना)। कुसमी शिव चौक में बेलस्टार माईक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली एक युवती पर युवक के द्वारा हथौड़े से हमला करने का मामला सामने आया है हमले के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है ,दरसल जानकारी के मुताबिक फाइनेंस कंपनी का एक अन्य कमर्चारी ऑçफ़स पहुँचा तो युवती जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ी थी फिर उसने आसपास के लोगो को जानकारी दी और युवती को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र कुसमी में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने युवती का ईलाज कर उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया,युवती के सर चेहरे के हिस्से पर कई बार हथौड़े से वार आरोपी के द्वारा किया गया था,वही घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है आरोपी का नाम मनोज है और वह झारखंड राज्य का रहने वाला बताया जा रहा है,पुलिस घटना स्थल पहुँचकर घटना की विवेचना में जुट गई है साथ ही आरोपी की तलाश के लिये सीसी टीवी फुटेज की भी मदद पुलिस ले रही है,फिलहाल समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी नही मिल सकी है कि आखिरकार इस घटना की वजह क्या है मामले में कुसमी पुलिस की तफ़्तीश जारी है,।
