मागो को लेकर कर्मचारियो ने किया हड़ताल
राजनादगाव, 10 अगस्त 2022। जिले के डाक कर्मियो ने अपने पुराने पेशन को लागू करने और निजी करण के विरोध मे एक दिवसीय हड़ताल किया है। डाक कर्मचारियो के हड़ताल के चलाते पोस्ट आफिस का काम पूरी तरह ठप्प रहा है। राजनादगाव डाक विभाग के कर्मचारियो ने अपनी पुरानी पेशन योजना सहित निजी करण के विरोध मे आज एक दिवसीय हड़ताल किया। डाक विभाग के व्दारा हड़ताल किये जाने से पोस्ट आफिस का काम काज पूरी तरह ठप्प रहा है । जिले भर के सैकड़ो की सख्या मे कर्मचारी ने मुख्य पोस्ट ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए और अपने मागो को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस अवृसर पर डाक एम्पाईलज यूनियन के प्रदेश अधिकारी के पी तिवारी ने बताया कि दो सूत्रीय माग लेकर डाक कर्मी हड़ताल किये हुए है उन्होने कहा कि अगर सरकार उनकी मागो पर सज्ञान नही लिया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होगे।
अपनी 2 सूत्रीय मागो को लेकर किए गए इस एक दिवसीय हड़ताल के दौरान धरना प्रदर्शन करते हुए डाक विभाग के कर्मचारियो ने गेट पर हड़ताल का बैनर लगाया था और अपनी मागो को जल्द से जल्द पूरा करने नारेबाजी करते रहे। इस दौरान डाक विभाग मे कार्य लेकर आने वाले लोगो को भटकना पड़ा और डाक विभाग से सबधित लोगो के कामकाज आज नही हो पाए।
