Breaking News

कुसमी@सामरीपाठ के युवाओं ने आखिर क्यूं किया हिंडाल्को बाक्साइड कंपनी के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी ,10 अगस्त 2022(घटती-घटना)। विकासखंड कुसमी अंतर्गत सामरीपाठ के कई गांवों के युवाओं ने आज बुधवार के दिन मोटरसाइकिल में सवार होकर कुसमी काफी संख्या में पहुँचे और फिर हिंडाल्को कार्यालय के गेट के सामने हिंडाल्को कम्पनी पर क्षेत्र के युवाओ के रोजगार न देने का आरोप लगाकर कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी की,युवाओं ने बताया कि कम्पनी शासन से कई शर्तो के पुरे करने का एग्रीमेंट करने के बाद काम करती है उस एग्रीमेंट में स्थानीय युवाओ को रोजगार देने का भी एग्रीमेंट होता है लेकिन हालत यह है कि क्षेत्र के काफी पढ़े लिखे युवा वर्ग बेरोजगारी की मार झेल रहे है लेकिन कम्पनी स्थानीय युवाओ को रोजगार न देकर दुसरे जगह के लोगो रोजगार देती है जिससे क्षेत्र के युवा वर्ग बेरोजगारी की मार झेलने पर मजबुर है और हिंडाल्को बाक्साइड कम्पनी से स्थानीय लोगो को उनके योग्यता के अनुसार नोकरी देने को मांग युवा वर्ग कर रहा,युवाओ ने कम्पनी के कर्मचारियों को एक ज्ञापन देकर जल्द से जल्द स्थानीय लोगो रोजगार देने की मांग करी है वही युवाओं ने यह भी बताया कि कम्पनी के अधिकारियों के द्वारा उनके दिये हुये ज्ञापन पर संज्ञान लेने के लिये एक सप्ताह का समय युवाओं से मांगा गया है,बहरहाल युवाओ के इस आंदोलन ने यह दिखा दिया है कि हिंडाल्को बाक्साइड जैसी बड़ी कम्पनी की सुध लेने वाला कोई भी नही है क्या,अगर होता तो शायद स्थानीय युवाओ को रोजगार पाने के लिये आंदोलन करने पर मजबुर नही होना पड़ता।


Share

Check Also

कोरबा @एनटीपीसी के धनरास राखड़ डेम से उड़ रही राख से त्रस्त ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ शुरू किया आंदोलन

Share कोरबा 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन …

Leave a Reply