अम्बिकापुर,10 अगस्त 2022(घटती-घटना)।. जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने बताया है कि जिला ग्रंथालय अम्बिकापुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। यह कोचिंग आगामी 14 अगस्त 2022 को प्रारंभ होगी। यह कोचिंग प्रेरणा कोचिंग केन्द्र में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित की जाएगी। कोचिंग का लाभ लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन जिला ग्रंथालय अम्बिकापुर में करा सकते हैं।
