अम्बिकापुर@पी.एस.सी. परीक्षा की तैयारी के लिए आवेदन आमंत्रित

Share

अम्बिकापुर,10 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को राज्य लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए कोचिंग दी जाती है। उक्त जाति वर्ग के विद्यार्थियों से प्रशिक्षण के लिए 5 सितंबर शाम 4 बजे तक कंपोजिट बिल्डिंग स्थित सहायक आयुक्त कार्यालय में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने अभ्यर्थियों के लिए पात्रता एवं शर्तों की जानकारी देते हुए बताया है कि आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उन्हें अनुसूचित जाति-जनजाति या पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए। आवेदक को स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उनके न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की स्वयं की आय या उनके अभिभावक की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक को किसी शासकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply