बैकुण्ठपुर 10 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जिला के मुख्यालय से लगे आनी में अवैध मुरुम परिवहन करते खनिज विभाग ने 2 हाईवा ट्रक को जब्त किया है। आपको बता दे की जिला मुख्यालय से लगे ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से माफियायों द्वारा अवैध मुरुम उत्खनन व परिवहन करने की खबर सामने आ रही थी। जिसके बाद देर रात खनिज विभाग को सूचना मिली कि जिला मुख्यालय से लगे आनी में 2 हाईवा ट्रक अवैध मुरुम परिवहन कर रहे है ,खनिज विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश देते हुए 2 हाईवा गाड़ी जिसका गाड़ी क्रमांक सीजी 16 सी पी 1400, सीजी 16 सी पी 1399 को जब्त किया और दोनो हाईवा चरचा थाने में खड़ा कर दिया है।
त्रिवेणी देवांगन जिला खनिज अधिकारी- वही खनिज विभाग के अधिकारी ने बताया कि दोनो गाड़ी के मालिक आरोपी के ऊपर सीजीएमएमआर 2015 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
