खड़गवां @एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय,पोड़ीडीह में धूमधाम से मनाया गया आदिवासी दिवस

Share

खड़गवां 10 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। विकासखण्ड खड़गवां में पोडीडीह स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में दिनांक 9 अगस्त 2022 को सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला कोरिया डी.डी. तिग्गा के निर्देशानुसार धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार साहू, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के छात्रावास अधीक्षक राम प्रसाद सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष रजनी तिग्गा की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय के छात्रों द्वारा मनमोहक गीत, संगीत, नाटक और विभिन्न प्रकार के नत्य की प्रस्तुति दी गई। छात्रों की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा विद्यालय के शिक्षक सर्व दिलीप पटेल, डेविड लाल,अतिष टोप्पो एवं रेनू यादव के कुशल नेतृत्व में निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम आशीष कुमार तिवारी,सरोज गुप्ता, शकुंतला दास, प्रिया तिवारी,अनूपा तिर्की, अर्चना कश्यप और श्रंद्धाजलि गौड़ के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुज कुमार के द्वारा किया गया और कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय ने उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में
विक्की पाल श्रीत कुमार महोबिया और संदीप नायक का सहयोग प्राप्त हुआ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply