कोरबा@आधी रात नहर का तटबंध टूटने से आई आफत

Share


बस्तियों में घुसा पानी,बेघर हुए 35 परिवार को दिलाई गई निगम के राहत कैंप में शरण


-राजा मुखर्जी-
कोरबा, 10 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। शहर के सीतामढ़ी से होकर बहने वाली हसदेव बायीं तट नहर का पानी नाले में समाकर ओवरफ्लो होकर इमली डुग्गू सहित तीन बस्तियों में घुस गई। जिससे 35 परिवार के मकानों में पानी भर आया। अल सुबह आई आफत की वजह से लोगों को प्रशासन की पहल पर अस्थाई राहत शिविर में शरण दी गई है। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि, नहर का तटबंध का निचला हिस्सा सुबह 5 बजे फूट गया। जिसका पानी नाले में गया ,नाले का बैक वाटर ओवरफ्लो होकर इमलीडुग्गू, बंसोड़ मोहल्ला,भैयालाल मोहल्ला में घुस गया । जिससे अचानक घरों में 4 से 5 फीट ऊपर पानी भर गया । 35 परिवार इससे प्रभावित हुए हैं। जिस वक्त यह घटना हुई, लोग अपने घरों में सो रहे थे कि एकाएक पानी भरने से हड़कंप मच गया। घरों में पानी घुसने की वजह से लोग अपना और सामानों का बचाव करने के लिए जद्दोजहद करते रहे । घटना की जानकारी होते ही वार्ड 08 के पार्षद सुफल दास महंत अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुट गए। स्वयंसेवकों के द्वारा भी इस कार्य में मदद की जा रही है । इलाके की बिजली बंद कराने के साथ ही नहर विभाग को सूचना देकर नहर का पानी रुकवाया गया । पार्षद ने बताया कि नहर का पानी उसके ऊपर निर्मित पुल के पाया से उछलकर ऊपर की ओर बह रहा है और पानी भिलाई खुर्द की ओर आगे नहीं जा पा रहा है, यह एक तरह से अप्रत्याशित घटनाक्रम है, जिसमें तटबंध फूटने जैसी कोई बात फिलहाल सामने नहीं आई है। अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने अपनी निगरानी में 35 प्रभावित परिवारों को निगम के अस्थाई राहत कैंप में शरण दिलाई । जहां उन्हें भोजन ,दवाई व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply