बैकुण्ठपुर@सावन महोत्सव के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 10 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। परंपराओं को सहेजने और संवारने में महती भूमिका निभाने वाले सर्व आदिवासी समुदाय ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मौसम की बेरुखी के बीच खुशियां मनाने का अवसर तलाश किया और नागपंचमी के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत छिंदिया करहीपारा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। भारी भीड़ और दर्शकों के उपस्थिति में एक दिवसीय आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में दूरदराज से 25 टीमों ने अपनी सहभागिता निभाई और अपने कौशल कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार जहां कोरबा जिले के सिरमिना टीम ने हासिल किया, वहीं उप विजेता के रूप में छिंदिया की करहीपारा टीम रही। पूरे प्रतियोगिता में रेफरशिप का जिम्मा जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत सरपंच संघ के अध्यक्ष उदय सिंह ने अपने साथी के साथ संभाल रखा था। एक तरफ जहां आषाढ़ और सावन पूरी तरह बेजार है, वहीं इस आयोजन ने कुछ समय के लिए ही सही परंतु खुशियां बिखेरने में अपनी महती भूमिका निभाई।
परंपराओं और प्रतिभाओं को सहेजने में आदिवासी समाज सबसे आगे- वेदांती तिवारीकबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में पधारे मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरिया श्री वेदांती तिवारी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को सामने लाने में सदैव सहायक सिद्ध होते हैं। जहां एक ओर प्रतिभाओं और कलाओं का प्रदर्शन होता है वहीं दूसरी ओर लोगों का अगाध मनोरंजन भी होता है। इस अवसर पर उन्होंने सर्व आदिवासी समाज के उपस्थित सदस्यों और आयोजन कर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी और भविष्य में इस प्रकार के किसी भी आयोजन के लिए किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बैकुंठपुर उपाध्यक्ष श्रीमती आशा साहू, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती हेमलता सिंह, युवा नेतृत्व अमित कुशवाहा, पूर्व सरपंच राम शरण सिंह, नंदलाल सिंह, राम प्रसाद सिंह सत्यनारायण सिंह, महेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह के अतिरिक्त सर्व आदिवासी समाज के लोग, खेल प्रेमी, शिक्षक और ग्रामीण जनता भारी तादाद में उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply