-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 09 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। नेहरू युवा केन्द्र कोरिया छग युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकारएवं जिला युवा अधिकारी पवन कुमार के निर्देश पर स्वच्छता पखवाडा का आयोजन ब्लॉक खडगवां में किया गया।
स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत रंगोली एवम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत इस रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ईशा तिवारी द्वितीय स्थान इशिता केशरवानी एवम तृतीय स्थान प्रांजलि केशरवानी ने प्राप्त किया इसी प्रकार निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इशिता केशरवानी द्वितीय स्थान ज्योतिर्मय तिवारी एवम तृतीय स्थान प्रांजलि केशरवानी ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम के साथ ही सभी प्रतिभागियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का महत्व बताते हुए अपने घरों एवम् विद्यालय में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र कोरिया छ.ग.कि राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका अंकिता सिंह के द्वारा किया गया।अंकिता सिंह ने बताया स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 1 अगस्त से15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों के साथ किया जाएगा यह कार्यक्रम पूरे ब्लॉक में किया जा रहा है।
