बिलासपुर@शो रूम मे चोरी को अजाम देने के बाद बिखेर गए मिर्च पाउडर,भटका डॉग स्क्वायड

Share


बिलासपुर बिलासपुर मे बाइक शो रूम का ताला तोड़कर चोरो ने धावा बोला दिया और दराज मे रखे 7 लाख 70 हजार रुपए लेकर चपत हो गए। शोरूम का ताला तोड़कर घुसे चोर अपने साथ मिर्च पाउडर लेकर आए थे, जिसे शोरूम मे जगह-जगह दिया था। पुलिस का कहना है कि चोरो ने डॉग स्मयड को चकमा देने के लिए मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया है। फिलहाल पुलिस चोरो की पहचान और तलाश करने सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है। बिल्हा निवासी सजय बग्गा व्यवसायी है। उनका रायपुर रोड पर सजय मोटर्स के नाम से शो रूम है। रविवार देर शाम शोरूम मे ताला लगाकर वह अपने कर्मचारियो के साथ घर चले गए थे। इस दौरान उन्होने 7 लाख 70 हजार रुपए को लॉकर मे छोड़ दिया था। रोज की तरह कर्मचारी मगलवार सुबह शोरूम पहुचे, तब सामने शटर का ताला टूटा हुआ मिला। इसके बाद उन्होने सजय को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुच गई।
8 माह से बद था कैमरा
बिल्हा पुलिस मौके पर पहुची और सूचना आला अधिकारियो को दी। इस दौरान भ्ढ्ढ अजना केरकेट्टा पेशी मे बाहर गई थी। लिहाजा, जाच के लिए डॉग स्मयड के साथ ही एटी क्राइम एड कट्रोल यूनिट (्रष्टष्ट) की टीम को भेजा गया। डॉग स्मयड से पुलिस को कोई सुराग नही मिल पाया है। पुलिस ने शो रूम सचालक से वहा लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मागे, तब पता चला कि शोरूम का सीसीटीवी कैमरा बद है। पूछताछ मे सचालक ने बताया कि बीते आठ माह से कैमरा खराब पड़ा है।
चोरी की वारदात को अजाम देने के बाद चोरो ने पूरे शोरूम मे मिर्च पाउडर बिखेर दिया था। लॉकर के साथ ही आसपास भी मिर्च पाउडर डाल दिया था। पुलिस का कहना है कि चोरो ने सर्च डॉग को चकमा के लिए यह तरीका अपनाया होगा। बताया गया कि मिर्ची की गध से डॉग भटक जाता है।
रोज बैक मे जमा करते थे रुपए
व्यवसायी सजय बग्गा ने पुलिस को बताया कि वह रोज शो मे लेनदेन की रकम को बैक मे जमा करा देते थे। शाम को होने वाले लेनदेन की रकम ही उनके पास रहती थी। शनिवार और रविवार को बैक बद था। इसके कारण रकम को उन्होने शोरूम मे छोड़ दिया था। शोरूम मे बड़ी रकम होने की जानकारी दुकान के कर्मचारियो के अलावा मालिक को ही थी। इससे पुलिस दुकान के कर्मचारियो से भी पूछताछ कर रही है।
हर तरफ बिखरा था मिर्च पाउडर
एआइसीसीयू के प्रभारी ने बताया कि पूछताछ मे कुछ सदेहियो के नाम सामने आए है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। यह भी पता चला कि है कि दुकान मे पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है। पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी सदेहियो की पहचान करने की कोशिश कर रही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply