बैकुण्ठपुर@क्या कोरिया कांग्रेस आजीवन जिलाध्यक्ष कहलाने वाले जिलाध्यक्ष की वैलिडिटी समाप्त?

Share

  • क्या बदलेगा कोरिया कांग्रेस जिले अध्यक्ष या फिर बढ़ेगी पूर्व जिला अध्यक्ष की वैलिडिटी?
  • किसका होगा जिला अध्यक्ष? विधायक खेमे का या फिर संगठन को मजबूत करने के लिए मिलेगा योग्य व्यक्तिको जिला अध्यक्ष का कमान?
  • योग्य व्यक्तिको मिला मौका तो संभवत:हो सकते हैं शैलेंद्र या योगेश जिला अध्यक्ष?
  • विधायक की चली मर्जी तो प्रदीप गुप्ता के जिला अध्यक्ष होने की संभावना प्रबल।
  • संगठन चुनाव हो चुका है,लिस्ट भी बन चुकी,अंतिम मुहर प्रदेश से लगना है,मुहर कब लगेगी और कब सूची जारी होगी इसका बेसब्री से है इंतजार।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 09 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग का कोरिया जिला राजनीतिक उठापटक से अपने आप को हमेशा जोड़े रखता है। चाहे वह राष्ट्रीय पार्टियों का चुनाव हो या फिर संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन का चुनाव। सारे चुनाव सरगर्मी को इतना बढ़ा देते हैं की ठंड में भी गर्मी का एहसास दिला देते हैं। यदि हाल फिलहाल की बात करें तो प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी व राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस प्रदेश में संगठन में बदलाव करना चाहती है,क्योंकि आगामी 2023 में चुनाव होना है, जिसे लेकर मजबूती के साथ 2023 में चुनाव लड़ कर वापसी करनी है यह पार्टी की मंशा है।
प्रदेश के समस्त जिलों में संगठन चुनाव किए गए, जिसकी सूची कभी भी जारी हो सकती है पर सूची जारी होने से पहले तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बात करते हैं कोरिया जिले की जहां कोरिया जिले के आजीवन जिलाध्यक्ष कहलाए जाने वाले नजीर अजर की वैलिडिटी इस बार समाप्त होगी या फिर वैलिडिटी को बढ़ाकर फिर से नए जिलाध्यक्ष को जिले का कमान दिया जाएगा यह सामने आना है, वैसे सूत्रों की माने तो इनकी वैलिडिटी समाप्त हो चुकी है और इनकी छुट्टी होना तय माना जा रहा है, क्योंकि आंतरिक सूत्रों के अनुसार कोरिया जिले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में तीन दावेदार क्रमशः प्रदीप गुप्ता, योगेश शुक्ला और शैलेंद्र सिंह सामने आए हैं, लेकिन तीनो नामो में जिलाध्यक्ष कौन बनेगा इसको लेकर संशय बरकरार है, संशय इसलिए है क्योंकि यदि संगठन और कार्यकर्ताओं की पसंद की बात की जाए तो योगेश शुक्ला और शैलेंद्र सिंह का नाम सामने आता है, वहीं यदि विधायक की मर्जी से जिला अध्यक्ष चुना जाना है तो शायद प्रदीप गुप्ता पर मुहर लग सकती है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, कुछ यही हाल ब्लॉक अध्यक्षों का भी होना है, ब्लॉक अध्यक्ष भी संगठन के पसंद का बनेगा या फिर विधायक की पसंदीदा बॉडी तैयार होगी यह अब सूची जारी होने के बाद ही पता चलेगा, विधायक की पसंदीदा बॉडी इसलिए तैयार हो सकती है क्योंकि आगामी चुनाव में बैकुंठपुर का विधायक प्रत्याशी को लेकर जब संगठन से राय ली जाए तब वर्तमान विधायक का ही नाम संगठन की तरफ से जाए, इसलिए उनके अनुसार जिले में संगठन बन सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर किसको मिलती है जिले ‌और ब्लॉक अध्यक्ष की कमान। संगठन अनुसार योग्य व्यक्ति को या फिर वर्तमान विधायक के पसंदीदा व्यक्ति को मिलेगा मौका।
वैसे यदि वर्तमान में कांग्रेस संगठन की बात की जाए तो संगठन बिल्कुल शून्यता को दर्शाता हुआ नजर आता है और विधानसभा चुनावों में एक मजबूत नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण व्यक्ति की संगठन को जरूरत है और जिसकी सभी सुने और बात माने यह वैसे व्यक्ति के चुनाव से संभव है। ऐसे में जिलाध्यक्ष के लिए योगेश शुक्ला और शैलेंद्र सिंह सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं और जिनका क्षेत्र में भी बेहतर पकड़ है और पूरे विधानसभा में यह पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं वहीं प्रदीप गुप्ता के संगठन के जिलाध्यक्ष बनने पर उनकी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच के अभाव से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply