Breaking News

रायपुर@प्रदेश के सभी जिलो मे लगेगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा

Share


राज्य की पहचान को आखिरी छोर तक पहुचाने का लक्ष्य
रायपुर, 09 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ के धरोहर और उसकी पहचान को बरकरार रखने प्रदेश मे भूपेश बघेल की सरकार लगातार प्रयाशरत है. मुख्यमत्री के कई ऐसे सम्बोधन भी है, जिसमे छत्तीसगढ़िया होने का गर्व साफ नजर आता है। बीते महीनो मे राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के कई अलग अलग क्षेत्रो मे शासकीय कार्यक्रम आयोजित हुए है जिसमे छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र का प्रदर्शन बड़े ही प्राथमिकता और प्रमुखता के साथ दिखाने का निर्णय लिया गया।
छत्तीसगढ़ महतारी कोई देवी-देवता नही बल्कि भारत माता की तरह एक पूजनीय माँ की आकृति है जिसमे छत्तीसगढ़ की परपरा जैसे पारपरिक रूप से हरे रग की साड़ी पहने और हाथो मे धान और दराती है।
छत्तीसगढ़ महतारी” प्रतिमा के निर्माण का सिद्धात प्रदेश के लोगो मे क्षेत्रीय परम्परा, गौरव, सस्कृति की भावना जागृत करना है। इस पहचान से ही सयुक्त, राज्य सभी दिशा मे उत्कृष्टता के लिए प्रयास करेगा। आगामी महीनो मे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयो पर प्रतिमा नजर आएगी । , छत्तीसगढ़ जनसपर्क विभाग के आयुक्त दीपाशु काबरा ने कहा कि इसके लिए फड शासकीय कोष से आबटित किया जाएगा।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply