-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 09 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। विद्युतीकरण का कार्य तेजी से पूरा कराया जाएगा। क्षेत्र में विद्युतीकरण होते ही जहां हर घर की बिजली समस्या हल होगी वहीं विकास को भी गति मिलगी। उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर- सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में विद्युतीकरण कार्य के भूमि पूजन के दौरान कही। शनिवार को क्षेत्र में विकास को गति प्रदान करते हुए विधायक कमरो ने सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोधौरा में 28 लाख 56 हजार की लगात से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम पंचायत मन्नौड़ में 65 लाख, ग्राम पंचायत मैनपुर-करवा में 35 लाख, ग्राम पंचायत नेउर में 45 लाख, ठिसकोली में 16 लाख एवं ग्राम पंचायत मुर्किल में 50 लाख की लागत से विद्युतीकरण विस्तार का विधिवत भूमि पूजन किया साथ ही कमर्जी स्थित 76 लाख की लागत से निर्मित बाजार शेड का लोकार्पण भी किया।
बता दें कि सुदूर वनांचल क्षेत्र नेउर में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचाने का कार्य विधायक कमरो के अथक प्रयास से होने जा रहा है। विधायक द्वारा विद्युतीकरण कार्य का भूमि पूजन किए जाने से यहां के ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी की लहर स्पष्ट रूप से तैरती देखी जा सकती है। भूमि पूजन के उपरांत विधायक ने सघन जनसम्पर्क कर जहां प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री ऊर्जा प्रवाह योजना, बीपीएल कनेक्शन (एकल बत्ती) आदि की जानकारी देते हुए विकास कार्यों से अवगत कराया वहीं ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी कई मांगों और समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सरकार प्राथमिकता के साथ लोगों तक पहुंचा रही है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …