सूरजपुर 09 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। सोमवार को पहाड़गांव निवासी प्रेमसाय पित रतन ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7-8 के दरम्यानी रात्रि में पहाड़गांव स्थित खेत से किसी अज्ञात व्यक्ति ने टूल्लू पम्प चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर विजय केंवट पिता माझीराम निवासी ग्राम पोçड़पा, चौकी लटोरी को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने चोरी करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी का एक नग टूल्लू पम्प कीमत 12 हजार रूपये का जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाष कुजूर, एएसआई कृष्णा सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, आरक्षक विकास मिश्रा व विवेक विश्वकर्मा सक्रिय रहे।
