खड़गवां@ग्लोबल कायस्थ समाज ने साहित्यकार बक्सी व स्वतंत्रता सेनानी श्रीवास्तव के लिए व्याख्यानमाला आयोजित किया

Share

खड़गवां 09 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। चिरिमीरी कायस्थ समाज के तत्वधान में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस का व्याख्यानमाला कार्यक्रम संगत भवन में हुआ। इस दौरान प्रदेश के साहित्यकार वाले का पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी और स्वतंत्रता सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के जीवन चरित्र की व्याख्यानमाला दोनों विभूतियों के प्रपौत्र गजेंद्र बख्शी व यतीन श्रीवास्तव के मुख्य और आतिथ्य महापौर कंचन जायसवाल के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। शहर के वरिष्ठ नागरिक आरबी श्रीवास्तव विरेंद्र श्रीवास्तव अपन सिन्हा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन व शताक्षी वर्मा के स्वागत गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बृज भूषण श्रीवास्तव ने शहर के कार्य समाज के योगदान और संगठन को मजबूत कर उन्हें आर्थिक सामाजिक दृष्टिकोण से सक्षम बनाने की दिशा में लगातार सक्रिय रहने की बात कही। अशोक श्रीवास्तव ने कहा प्रदेश में समाज व राष्ट्र को दिशा प्रदान करने वाले स्वर्गीय पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी तथा स्वतंत्रता सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के जीवन का व्याख्यान का समाज के लोगों को राष्ट्रीय व समाज हित के लिए जागरूक करना कार्यक्रम का उद्देश्य है। राजेंद्र बख्शी ने कहा समाज के लोगों का जागरूक करने के लिए अच्छी पहल है।आज मुझे जो सम्मान मिल रहा है उसके असली हकदार दादाजी थे। उन्होंने समाज को एक दिशा दिखाया। यातीन श्रीवास्तव ने कहा कि हम लोगों की आंतरिक खूबियां को देखकर उनका सम्मान करें वह किसानों के हित में क्रांतिकारी आंदोलन के नायक थे। उन्होंने 1917 में सर्वजनिक पुस्तकालय स्थापना कर 1927 में राष्ट्रीय विद्यालय की स्थापना की वह एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने अपनी माता का गहना बेचकर ग्राम उद्योग की स्थापना की थी। महात्मा गांधी छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान हमारे निवास धमतरी में ठहरे थे। व्याख्यानमाला को लखनलाल ने भी संबोधित किया अतिथियों ने महापौर और वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ एसके सिन्हा को साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम में कायस्थ समाज के द्वारा गजेंद्र बक्सी, यातीन श्रीवास्तव, प्रभाकर श्रीवास्तव, डॉक्टर सपन सिन्हा, लखनलाल श्रीवास्तव, आरपी श्रीवास्तव, राजेश्वर श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, कायस्थ रत्न विभूति का सम्मान देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मीना वर्मा के द्वारा गर्भ में पल रही बेटी के भ्रूण हत्या पर गीत की प्रस्तुति की। वीरेंद्र श्रीवास्तव ने समाज सहित छत्तीसगढ़ की रचनाओं पर आधारित कविता पड़ी तो डॉक्टर सपन सिन्हा ने राष्ट्रप्रेम और समाज के लिए प्रेरणादायक कविता पाठ किया पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश्वर श्रीवास्तव राजीव वर्मा प्रकाश श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव कृष्णा श्रीवास्तव व समाज के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता सक्रिय रहे इस कार्यक्रम में आसपास क्षेत्रों के कार्य समाज काफी संख्या में उपस्थित हुए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply