कुसमी@संसदीय सचिव ने युवा कांग्रेस का किया झंडारोहण

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी ,09 अगस्त 2022(घटती-घटना)। युवा कांग्रेस के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज कुसमी में विधायक कार्यालय में संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज युवा कांग्रेस के झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल हुये और मुख्य अतिथि की तौर पर कांग्रेस का झंडारोहण किया, संसदीय सचिव एवं विधायक के द्वारा युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई, साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बीच संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज के द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर, कृषि मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, विनोद कुमार,वाहिद, पूर्णिमा सेमरिया, सोनू अली,संतोष इंजीनियर, दीपक बनकर, मिथलेश गुप्ता, सतवंत यादव, ओसामा खान, लालसाय मिंज आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण शामिल हुये।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply