बैकुण्ठपुर@सावन के अंतिम सोमवार श्रद्धालुओं की निकाली कांवड़ यात्रा

Share


कांग्रेस,भाजपा के जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीण और श्रद्धालुगण हुए शामिल

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 08 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर जनपद के ग्राम पंचायत अमहर में विगत वर्ष की भांति अंतिम सावन सोमवार को शिव भक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गई। हजारों श्रद्धालुओं द्वारा खैरी अमहर जलाशय से जल भर कर ग्राम के मध्य स्थित शिवालय में किया गया जलाभिषेक। कांवड़ यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत अमहर के अलावा अगल-बगल के कई ग्रामों से श्रद्धालु और ग्रामीणजन, महिलाएं एवं बच्चे हजारों की तादाद में सम्मिलित हुए। इस दरमियान पूरा क्षेत्र हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। कांवड़ यात्रा के भक्तिमय वातावरण में राजनीति के पक्ष-विपक्ष से परे सत्ताधारी और विपक्ष के कई बड़े जनप्रतिनिधि और नेता भी सम्मिलित होकर शिवालय में जलाभिषेक किए। यात्रा उपरांत समिति द्वारा भोग भंडारा का भी वितरण किया गया। कांवड़ यात्रा के इस कार्यक्रम में बैकुंठपुर विधायिका श्रीमती अंबिका सिंह देव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विपिन जायसवाल, समेत क्षेत्र के अनेक दिग्गज हस्तियों ने जलाभिषेक किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कन्हैया लाल जायसवाल,रमेश जायसवाल, कृष्ण कुमार कुशवाहा, गणेश जायसवाल, अजय कुशवाहा समेत समस्त ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply