Breaking News

रायपुर@महिला आयोग अध्यक्ष ने की स्वतत्रता सप्ताह के दौरान अपने घरो-सस्थानो मे राष्ट्रीय ध्वज फहराने अपील

Share


रायपुर , 07 अगस्त 2022।महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने प्रदेशवासियो से 11 से 17 अगस्त के मध्य मनाए जाने वाले स्वतत्रता सप्ताह के दौरान अपने घरो, सस्थानो, दुकानो मे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हमर तिरगा अभियान को सफल बनाने अपील की है।
डॉ नायक ने कहा है कि इस समय पूरा भारत देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी सिलसिले मे 11 से 17 अगस्त तक स्वतत्रता सप्ताह भी मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा हमर तिरगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
आयोग की अध्यक्ष डॉ नायक ने कहा कि मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियो से 11 से 17 अगस्त के मध्य मनाए जाने वाले स्वतत्रता सप्ताह के दौरान अपने घरो, सस्थानो, दुकानो मे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हमर तिरगा अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया है। डॉ नायक ने कहा कि तिरगा हमारे आन बान और शान का प्रतीक है। इस तिरगे को लेकर सभी स्वतत्रता सग्राम सेनानियो ने अपनी प्राणो की आहुति भी दी है,तब जाकर हमे 1947 मे आजादी मिली है। आजादी मिले अब हमे 75 वर्ष हो गया है। 75 वर्ष से हम लोग आजादी मे रह रहे है। स्वतत्रता सग्राम सेनानियो की जो भावना थी, उसे और उनके सघर्ष को याद कर प्रत्येक महिला और पुरुष को इस अभियान मे जोड़ना है, इससे हमारे सेनानियो को सच्ची श्रद्धाजलि अर्पित होगी। उन्होने कहा कि बच्चो को भी तिरगा के बारे मे बताना है,साथ ही पूरे प्रदेश को तिरगामय बनाना है। उन्होने प्रदेशवासियो से अपील की है कि सभी अपने अपने घरो, सस्थानो, दुकानो मे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हमर तिरगा अभियान को सफल बनाये।
साथ ही स्वतन्त्रता सप्ताह के लिए बनाए गए विशेष तिरगा मय डी पी फ्रेम को अपने प्रोफाईल फोटो मे लगाए। तिरगा मय डी पी फ्रेम लगाने के लिए क्लिक करे।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply