रायपुर, 07 अगस्त 2022। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने युवा काग्रेस से लाखो कुत्ते बिल्लियो की सदस्यता रद्द किए जाने की खबर का हवाला देते हुए सवाल उठाया है कि इस गोलमाल का हुनर युवा काग्रेसियो ने कहा से सीखा है। उन्होने कहा कि काग्रेस के घोटालेबाज नेताओ ने युवा पीढ़ी तक को अपना वशानुगत रोग लगा दिया। कसूर इन युवा काग्रेसियो का नही है। वे उसी राह पर चल रहे है जो उन्हे उनके वरिष्ठो और बुजुर्गो ने दिखाई है। बच्चे अपने परिवार के सस्कारो से बहुत प्रभावित होते है। काग्रेस के बच्चो मे भी बूढ़ी काग्रेस के अवगुण समा गए है। काग्रेस ने अपनी युवा पीढ़ी को फर्जीवाड़ा सिखा दिया है। इसका सबूत है कि युवा काग्रेस मे 9 लाख कुत्ते बिल्लियो को सदस्य बना दिया गया। वैसे काग्रेस का आचरण बता रहा है कि उसकी युवा पीढ़ी ने उसे आइना दिखाया है। काग्रेस मे अक्सर जो नजारे आम हो रहे है, वे इसकी पुष्टि कर रहे है।
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने कहा कि जिस पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व स्वतत्रता सग्राम सेनानियो की 2000 करोड़ की सम्पदा मे फर्जीवाड़ा करने के आरोपो मे घिरकर ईडी की जाच के दायरे मे है, उस पार्टी की युवा पीढ़ी से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है। पूत के पाव पालने मे दिख रहे है। काग्रेस को बधाई कि उसका डीएनए घोटालेबाजी की नई बुलदियो को छू रहा है। देश की युवा पीढ़ी इसीलिए काग्रेस और युवा काग्रेस से हाथ मिलाना पसद नही कर रही कि कही इनकी घपला सस्कृति की छूत की बीमारी स्पर्श न कर ले।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …