रायपुर@प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी से राज्यपाल ने की भेट

Share


रायपुर, 07 अगस्त 2022। प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी से राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने गत दिवस नई दिल्ली प्रवास के दौरान सौजन्य भेट की। राज्यपाल सुश्री उइके ने प्रधानमत्री को भाई-बहन के स्नेह के पर्व रक्षा बधन की अग्रिम बधाई दी। उन्होने प्रदेश की सभी बहनो की ओर से प्रधानमत्री के कलाई पर राखी बाधी और उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। राज्यपाल ने प्रधानमत्री को हर घर तिरगा अभियान प्रारम्भ करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर राज्यपाल ने प्रधानमत्री श्री मोदी से प्रदेश से जुड़े विभिन्न विषयो और समसामयिक गतिविधियो पर चर्चा की। उन्होने प्रदेश के सीए और व्यापारियो के माध्यम से मिली जानकारी के अनुरूप जीएसटी से जुड़े विषयो को प्रधानमत्री को अवगत कराते हुए इसके निराकरण का अनुरोध किया। प्रधानमत्री श्री नरेद्र मोदी ने इस विषय पर सहयोग का आश्वासन दिया। राज्यपाल सुश्री उइके ने प्रधानमत्री को प्रदेश मे कानून व्यवस्था के सबध मे भी जानकारी दी।
साथ ही राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ की 22 जनजातियो की सूची मे मात्रात्मक त्रुटि होने की वजह से प्रमाणपत्र मिलने मे हो रही परेशानी के दृष्टिगत इसके शीघ्र सशोधन का आग्रह किया। उन्होने प्रदेश मे पाचवी अनुसूची के अतर्गत आने वाले क्षेत्रो मे वहा के निवासियो के अधिकारो के सरक्षण की बातो को भी प्रमुखता से रखा।
इस दौरान राज्यपाल सुश्री उइके ने प्रधानमत्री को प्रदेश के गौशाला द्वारा तैयार गोबर की माला, गौमूत्र और अन्य उत्पाद भेट किए। साथ ही उन्होने छत्तीसगढ़ के एक जनजातीय कलाकार द्वारा बनाए गए प्रधानमत्री का स्केच और राजभवन द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका ‘एक आशा‘ भी भेट की।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply